सिमडेगा. संत जेवियर्स कॉलेज सिमडेगा में मंगलवार को स्नातक प्रथम वर्ष के नये छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ रोशन बा, उपाध्यक्ष फादर पीयूष खलखो, उप प्राचार्य फादर ब्रूनो टोप्पो, आइक्यूएसी संयोजक डॉ जयंत कुमार ने किया. प्राचार्य डॉ रोशन बा ने कहा कि कॉलेज जीवन में अनुशासन को अपनाकर ही व्यक्तित्व का पूर्ण विकास संभव है. छात्रों को अपने लक्ष्य तय कर गंभीरता से पढ़ाई करनी चाहिए. पुस्तकालय व उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग करना चाहिए. उन्होंने छात्रों से माता-पिता के सपनों को साकार करने के लिए मेहनत व लगन से आगे बढ़ने का आह्वान किया. उपाध्यक्ष फादर पीयूष खलखो ने कहा कि सफलता पाने के लिए सही दिशा में प्रयास आवश्यक है. अनुशासन, समय-पालन और आत्मनियंत्रण जीवन में उपलब्धियों की कुंजी हैं. उप प्राचार्य फादर ब्रूनो टोप्पो ने कहा कि संत जेवियर्स कॉलेज विद्यार्थियों के बौद्धिक व बहुआयामी विकास के लिए उत्कृष्ट अवसर उपलब्ध कराता है. आइक्यूएसी संयोजक डॉ जयंत कुमार करुण्य ने कहा कि यहां अकादमिक के साथ मानसिक व सामाजिक विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है. अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ अभिनव राय ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता अपने आप पीछे आती है. बस छात्रों को प्रतिभा के पीछे भागना चाहिए. प्रोफेसर निम्मी टोप्पो ने कहा कि यह कॉलेज आलोचनात्मक व सृजनात्मक सोच और ज्ञान के प्रति उत्साह का वातावरण प्रदान करता है. पिछले नौ वर्षों में यह एक जीवंत समुदाय के रूप में विकसित हुआ है, जहां छात्र, शिक्षक और विचारक मिलकर उत्कृष्टता व ईमानदारी की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं. वरिष्ठ छात्रा पूजा पाठक ने अपना अनुभव साझा किया. अंग्रेजी, हिंदी और अर्थशास्त्र विभाग के छात्रों ने सामूहिक मंच संचालन किया. कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

