जलडेगा. कोनमेरला पंचायत भवन में लीड्स संस्था के तत्वावधान में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में ग्रामीणों को श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी. ग्रामीणों को विभाग में निबंधन कराने के लिए प्रोत्साहित किया गया. लीड्स संस्था के परियोजना समन्वयक आलोक कुमार ने ग्रामीणों को झारखंड असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत निबंधित मजदूरों को मिलने वाले लाभ के बारे में बताया. उन्होंने झारखंड असंगठित कर्मकार मृत्यु दुर्घटना सहायता योजना, मातृत्व प्रसुविधा योजना, अंत्योष्टि सहायता योजना, कौशल उन्नयन योजना, उपचार आजीविका सहायता योजना, मुख्यमंत्री असंगठित श्रमिक औजार सहायता योजना, साइकिल सहायता योजना, सिलाई मशीन सहायता योजना और विवाह सहायता योजना की विस्तृत रूप से जानकारी दी. संस्था की जूही कुमारी ने ग्रामीणों को विभाग में निबंधन करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि निबंधन की प्रक्रिया सरल और पारदर्शी है. मुखिया अनिमा तोपनो ने करते हुए सभी मनरेगा मजदूरों को विभाग में निबंधन करने के लिए प्रेरित किया. मौके पर जलडेगा थाना के सुशील कुमार शाह, रोजगार सेवक राम कुमार गुप्ता, शिरोमणि कंडुलना, मुक्ता कंडुलना, मरियम तोपनो, सरोज मणि तोपनो, बिनिस्ता टेटे, महावीर साहू आदि उपस्थित थे.
उपमुखिया ने मुखिया का प्रभार संभाला
ठेठईटांगर. ठेठईटांगर प्रखंड की दुमकी पंचायत के मुखिया जेलासियुस कंडुलना के निधन होने के बाद मुखिया का पद रिक्त हो गया था. बीडीओ नूतन मिंज ने आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए शुक्रवार उप मुखिया प्रोबिल इंदवार को मुखिया का प्रभार दिया. उन्होंने प्रखंड कार्यालय में उप मुखिया प्रोबिल इंदवार को मुखिया का नियुक्त पत्र सौंपा. मौके पर पंचायत सचिव बलि प्रधान के अलावा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

