सिमडेगा. हनुमान वाटिका मंदिर के प्रांगण में भगवान श्रीकृष्ण का छठी महोत्सव मनाया गया. मौके पर पंडित सोमनाथ मिश्रा ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना करायी. महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं ने ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः, श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी और हरे कृष्ण-हरे कृष्ण, कृष्ण-कृष्ण हरे-हरे जैसे भजनों का सामूहिक गायन किया. कीर्तन मंडली ने कई भजन प्रस्तुति कर माहौल को भक्तिमय बना दिया. इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण को माखन -मिश्री और 56 प्रकार के पकवानों का भोग अर्पित किया गया. भगवान को मुंहजुठी करायी गयी व श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर समिति के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
संत प्रवर विज्ञानदेव महाराज का सत्संग सात को
सिमडेगा. सिमडेगा की धरती पर पहली बार विहंगम योग के संत प्रवर विज्ञानदेव जी महाराज का आगमन होने वाला है. नगर भवन में सात सितंबर को शाम छह बजे से नौ बजे तक संत प्रवर विज्ञानदेव जी महाराज का सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. विहंगम योग संत समाज द्वारा बताया गया कि आत्म जागरण से राष्ट्र जागरण का संदेश देने के लिए संत प्रवर विज्ञानदेव जी महाराज कश्मीर से कन्याकुमारी तक स्वर्वेद संदेश यात्रा कर रहे हैं. इस कड़ी में उनका आगमन सात सितंबर को सिमडेगा में होगा. नगर भवन में सात सितंबर को आयोजित सत्संग कार्यक्रम में संत प्रवर विज्ञानदेव जी महाराज की दिव्यवाणी, दर्शन सानिध्य के साथ उनके हाथों से प्रसाद प्राप्त करने का सौभाग्य सभी को मिलेगा. कार्यक्रम में समस्त सिमडेगा वासियों को आमंत्रित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

