18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उदघाटन मैच में कोनाप की टीम विजयी

उदघाटन मैच में कोनाप की टीम विजयी

बानो. प्रखंड की साहूबेड़ा पंचायत के आरसीएम स्कूल मैदान में चार दिवसीय डबल खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ. उद्घाटन मैच कोनाप व कैनबांकी के बीच खेला गया, जिसमें कोनाप की टीम 1-0 से विजयी रही. मुख्य अतिथि के रूप में फादर विमल जोजो व विशिष्ट अतिथि के रूप में मसीह बडिंग, मार्शल भेंगरा, कामिल डांग, झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष तुरतन गुड़िया और पतरस डांग उपस्थित थे. प्रतियोगिता का उद्घाटन अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेलें व अनुशासन बनाये रखें. पंचायत में खेल को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा. खेल से शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है. रेफरी की भूमिका तुरतन गुड़िया ने निभायी. प्रतियोगिता का फाइनल मैच 15 अगस्त को खेला जायेगा.

लचरागढ़ में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन तीन सितंबर से

बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित बहुद्देशीय भवन में 15 सूत्री कार्यक्रम जिला सदस्य क्लेमेंट टेटे की अध्यक्षता में लचरागढ़ फुटबॉल समिति की बैठक हुई. बैठक में लचरागढ़ में आयोजित स्व सूरजमल अग्रवाल, स्व रघुनंदन साव और स्व स्कॉलास्टिका डांग फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए नयी समिति का गठन किया गया. कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी के नेतृत्व में प्रतियोगिता के आयोजन का निर्णय लिया गया. पुनर्गठित समिति में संरक्षक क्लेमेंट टेटे, फुलकेरिया डांग, सुरेश द्विवेदी, अध्यक्ष संजू साहू, उपाध्यक्ष आशीष साहू, कुलेश सिंह, विनीत अग्रवाल, सचिव दीपक पंडा, सह सचिव प्रवीण साहू, राजेश साहू, कोषाध्यक्ष विनय अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष अमित पंडा, मुख्य सलाहकार विनीत पंडा, मीडिया प्रभारी अविनाश साहू, सह मीडिया प्रभारी विपुल अग्रवाल, प्रवक्ता धर्मवीर सिंह, सह प्रवक्ता अंकित साव, राजू साहू, सुमित साहू, कलेश्वर नायक को बनाया गया. प्रतियोगिता तीन सितंबर शुरू होगी व समापन सात सितंबर को होगा. विजेता टीम को 2,31,000 और शील्ड और उपविजेता टीम को 1,51,000 और शील्ड देकर पुरस्कृत किया जायेगा. खेल में इंट्री फीस 15000 रुपये निर्धारित की गयी है. इच्छुक टीमें 9334282892, 7859006105, 9631348725, 7320016050 पर संपर्क कर सकती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel