सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह ने नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया. उन्होंने मार्केट कांप्लेक्स, वेंडिंग जोन, डेली मार्केट, बस स्टैंड व मेन रोड का भ्रमण कर नगर परिषद के सिटी मैनेजर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. वेंडिंग जोन निरीक्षण के दौरान उन्होंने सिलाई कार्य कर रही महिलाओं से संवाद कर उनकी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. महिलाओं ने जल जमाव की निकासी, साफ-सफाई और अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग रखीं. उपायुक्त ने सिटी मैनेजर को तत्काल सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने, जल निकासी सुधारने और वेंडिंग जोन में डस्टबीन रखने के निर्देश दिया. उपायुक्त ने वेंडिंग जोन के समीप महिलाओं द्वारा महुआ शराब की बिक्री की शिकायत पर नाराजगी जतायी और इसकी बिक्री पर तत्काल रोक लगाने तथा संबंधित महिलाओं पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये. डेली मार्केट, बस स्टैंड और मेन रोड निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कई दुकानदारों ने अपना सामान दुकान की निर्धारित सीमा से बाहर सड़क पर फैला रखी है, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि दुकानें केवल निर्धारित सीमा के भीतर ही लगायी जायें, ताकि राहगीरों को परेशानी न हो. बस स्टैंड के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां की सफाई व्यवस्था को सुधारने, बस स्टैंड के अंदर अवैध रूप से लगी दुकानों को तुरंत हटाने और यात्री शेड में पार्क की गयी बाइकों को जब्त करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि बस स्टैंड का उपयोग केवल यात्रियों की सुविधा के लिए होनी चाहिए, न कि अवैध पार्किंग या दुकानदारी के लिए. निरीक्षण के अंत में उपायुक्त ने सिटी मैनेजर को नगर क्षेत्र की समग्र सफाई, अवैध अतिक्रमण हटाने, यातायात सुगम बनाने और जनसुविधाओं को प्राथमिकता देने के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये. उद्योग केंद्र का किया निरीक्षण : उपायुक्त ने जिला उद्योग केंद्र एवं श्रम अधीक्षक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजी की जांच की, जिसमें उद्योग केंद्र और श्रम अधीक्षक कार्यालय में एक-एक कर्मी अनुपस्थित पाये गये. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया. साथ ही कार्यालय के बेहतर रख-रखाव व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

