ठेठईटांगर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ नूतन मिंज ने पंचायत कर्मियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बीडीओ नूतन मिंज ने प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में चल रही योजनाओं की पंचायतवार समीक्षा करते हुए मानव दिवस बढ़ाने व महिला मजदूरों की संख्या अधिक से अधिक बढ़ाने की बात कही. बीडीओ ने आम बागवानी के लिए मिले तीन एकड़ भूमि पर पेड़ लगाने के लक्ष्य को जल्द पूरा करने के लिए गड्ढा खुदाई का काम समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में अबुआ आवास, पीएम आवास योजना के तहत बन रहे आवास के लाभार्थी से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का समाधान करने व आवास निर्माण कार्य जल्द पूरा करने की बात बीडीओ ने कही. बीपीओ सरोजिनी कुमारी ने बताया कि पूरे प्रखंड क्षेत्र में 300 कुआं निर्माण का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 227 कुआं निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. बाकी में कार्य प्रगति पर है. आम बागवानी के लिए गड्ढा खोदो अभियान के तहत काम भी समय पर पूरा कर लिया जायेगा.
धड़ल्ले से चल रहा बालू का अवैध कारोबार
जलडेगा. प्रखंड के ओड़गा ओपी क्षेत्र के अनई, फरसा, मिंजुरगढा, ढेलसेरा डुरिंगटोली टोली में चोरी छिपे बालू का उठाव धड़ल्ले से किया जा रहा है. प्रतिदिन 15 से 20 ट्रैक्टर से अवैध बालू की ढुलाई की जा रही है. प्रतिदिन अहले सुबह तीन बजे से ही बालू का उठाव शुरू कर दिया जाता है. इसके अलावा रात के अंधेरे में भी यह धंधा फल-फूल रहा है. किंतु प्रशासन पूरी तरह मौन है. बालू ढुलाई के लिए इस्तेमाल ट्रैक्टर का नंबर गायब रहता है और न ही वाहन का ट्रॉली का नंबर ही रहता है. बेफिक्र होकर बालू का कारोबार जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है