22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेरिट सर्टिफिकेट के लिए आठ प्रस्तुतियां चयनित

मेरिट सर्टिफिकेट के लिए आठ प्रस्तुतियां चयनित

सिमडेगा. जूनियर कैंब्रिज स्कूल सिमडेगा में स्व सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती इंजीनियर डे के रूप में मनायी गयी. मौके पर विद्यालय परिसर में स्टूडेंट लेड कांफ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. बच्चों ने विज्ञान, गणित, हिंदी और इंग्लिश पर आधारित नवाचारपूर्ण विचार प्रस्तुत किये. इनमें से आठ प्रस्तुतियां मेरिट सर्टिफिकेट के लिए चयनित किया गया. साथ ही साकिब और रिदा को उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए बेस्ट प्रेजेंटर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. बच्चों की प्रस्तुति का मूल्यांकन विद्यालय की प्राचार्या पीएल केरकेट्टा, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा मनोरमा एक्का व वरिष्ठ शिक्षिका लता कुजूर द्वारा किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय, घोचोलटोली के पूर्व प्राचार्य सुशीला देवी ने कहा कि सच्ची शिक्षा वही है, जो केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित न रह कर बच्चों को अच्छे संस्कार, अनुशासन और जीवन के मूल्यों से जोड़ती है. शिक्षिका आकांक्षा मिंज ने सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जीवन व योगदान पर प्रकाश डाला. संचालन कोऑर्डिनेटर राहुल कुमार ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुनूरेन, लता, अंजू, सुमैया, छोटेलाल, लक्ष्मी, सोनी, रिजवाना, देवती का विशेष योगदान रहा.

झामुमो की सदस्यता दिलायी गयी

बानो. तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया व जेएमएम जिला सचिव शफीक खान ने बिंतुका पंचायत निवासी सामुएल बूढ़ को पार्टी की सदस्यता दिलायी. सामुएल बूढ़ वर्तमान में प्रखंड कांग्रेस के महासचिव पद पर थे. मौके पर झामुमो महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग, झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य बिरजो कंडुलना, फिरोज अलावा अन्य लोग भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel