सिमडेगा.
शहर के आनंद भवन में भादो अमावस्या पर नारायणी सेवा समिति के द्वारा श्री रानी सती दादी जी का वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर भव्य दरबार सजा मंगल पाठ का आयोजन किया गया. मंगल पाठ कार्यक्रम में 151 महिलाएं शामिल हुईं. महिलाएं हाथ में मेहंदी रचाये, लाल रंग की साड़ी और चुनरी के अलावा राजस्थानी परिधानों से सुसज्जित होकर पहुंची थी. मंगल पाठ से पूर्व श्री रानी सती दादी जी का विधि-विधान से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा की गयी. अखंड ज्योत जलायी गयी व छप्पन भोग लगाया गया. पूजन कार्यक्रम आचार्य वासुदेव गौतम व यजमान निशांत बंसल, राधा बंसल ने संपन्न कराया. इस अवसर पर बाहर से आये कथा वाचक गायिका वैशाली शर्मा ने मंगल पाठ किया. वैशाली शर्मा ने श्री रानी सती दादी जी के बचपन से लेकर सती होने तक की कथा सुनायी. मंगल पाठ कार्यक्रम में बाहर से आये कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत किये. भजन सुन कर श्रोता दादी के दरबार में झूमने लगे. कार्यक्रम में पवन जैन, प्रदीप शर्मा, राजेंद्र मित्तल, रजनीश चांदीवाला, संजय शर्मा, पिंकुल मातन हेलिया आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

