22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

हुरदा को प्रखंड व बानो को अनुमंडल बनाने के मांग

हुरदा को प्रखंड व बानो को अनुमंडल बनाने के मांग

Audio Book

ऑडियो सुनें

बानो. हुरदा को प्रखंड व बानो को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर हुरदा बाजारटांड़ में नमजन जोजो की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में जमताई, डुमरिया, बिंतुका, साहूबेड़ा, रायकेरा समेत छह पंचायतों के मुखिया व ग्रामसभा अध्यक्षों द्वारा हुरदा को प्रखंड व बानो को अनुमंडल बनाने का प्रस्ताव आया. लोगों ने कहा कि बानो जिले का सबसे बड़ा प्रखंड है, जिसमें 16 पंचायत व 93 राजस्व ग्राम हैं. हुरदा जिला मुख्यालय से लगभग 108 किमी, प्रखंड मुख्यालय से लगभग 60 किमी की दूरी पर है. कार्य सफलतापूर्वक संचालन के लिए समिति का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष नामजन जोजो, उपाध्यक्ष राजेश बड़ाइक, सचिव प्रधान लुगून, सह सचिव बलदेव साहू, कोषाध्यक्ष जोन कुंडलना, संरक्षक जमताई, रायकेरा, बिंतुका, साहूबेडा, डुमरिया समेत सभी छह पंचायतों के मुखिया व सभी ग्रामसभा अध्यक्ष को रखा गया है. सलाहकार के रूप में घनश्याम सिंह, रामनरेश साहू, जसुआ कुड़ू, अमरेज जोजो , सत्यनारायण पाइक एवं मीडिया प्रभारी बालेश्वर नाग को बनाया गया.

सरहुल पर्व पर एक अप्रैल को निकलेगी शोभा यात्रा

सिमडेगा. सलडेगा सरहुल सरना धूमकुड़िया भवन में केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र भगत की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में केंद्रीय समिति के सभी पदाधिकारी व सरना समिति सलडेगा के पदाधिकारी समेत सरना सनातन सुरक्षा समिति के संगठन सचिव उपस्थित हुए. बैठक में एक अप्रैल को राजकीय त्योहार सरहुल पूजा महोत्सव को भव्य व पारंपरिक तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया. शोभायात्रा सरहुल सरना सलडेगा से शुरू होगी. आगामी तैयारी बैठक नौ मार्च को 10 बजे से सलडेगा सरहुल सरना धुमकुड़िया भवन में बैठक होगी. बैठक में साधु मालुवा, चंदन डे, अघना खड़िया, हेमशरण सिंह, लालमोहन सिंह, देवनारायण नायक, लोदो सिंह, चतुर बड़ाईक, पूना बड़ाइक, सलडेगा पहान, बाबूलाल पहान, पुजार बिरसा मुंडा, अरुण कुमार बड़ाइक, सरना सनातन सुरक्षा समिति के संगठन मंत्री कृष्णा बड़ाइक, विशु महतो, खुनवा उरांव, दयाराम मेहर, रितेश कुमार, जगमोहन भोय, किशोरी लाल मेहर, सुधीर मांझी, चंद्रिका भगत उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel