सिमडेगा. गोस्सनर इंटर कॉलेज घोड़बहार में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया. इसमें पारंपरिक नृत्य, गीत और आदिवासी समाज की गौरवगाथा पर आधारित कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया. मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य जोसिमा खाखा उपस्थित थीं. कॉलेज प्रबंधन व छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया गया. प्राचार्य प्रो शीतल एक्का ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया. मौके पर जोसिमा खाखा ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि हमारी पहचान, संस्कृति और अधिकारों को सुरक्षित रखने का संकल्प है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वह अपनी जड़ों से जुड़े रहें और आधुनिक शिक्षा के साथ अपनी पारंपरिक धरोहर को भी आगे बढ़ायें. जोसिमा ने आदिवासी समाज की भाषा, संस्कृति को दुनिया का सबसे श्रेष्ठ बताया. साथ ही इसे सहेजने की अपील की. मौके पर ढोल-नगाड़ों की थाप और नृत्य की ताल पर पूरा माहौल उल्लास से भर गया. कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर शोभेन तिग्गा, प्रतिमा कुजुर, उर्मिला केरकेट्टा, जूली लुगून, अरविंद लुगून, सागर, कॉलेज के अजीत डुंगडुंग, अंजलि एक्का समेत कई शिक्षक, छात्र और गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

