Table of Contents
Crime News Simdega: झारखंड के सिमडेगा जिले में बुधवार तड़के लाठियों से लैस लगभग 12 नकाबपोश लोगों ने 2 पादरियों पर हमला कर दिया. एक चर्च से 3 लाख रुपएसे अधिक की नकदी भी लूट ली. घटना जिले के सिमडेगा मुफस्सिल पुलिस थाना क्षेत्र के तुमडेगी चर्च में हुई. सिमडेगा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने इस घटना के पीछे किसी भी धार्मिक मकसद से इनकार करते हुए कहा कि यह लूट का मामला प्रतीत होता है. इस घटना से मिशनरी समाज आक्रोशित है. मंगलवार देर रात को हुई इस घटना के विरोध में बुधवार को ईसाई समाज के लोगों ने सिमडेगा-छत्तीसगढ़ मुख्य मार्ग को कोचेडेगा के पास घंटों जाम कर दिया.
ईसाईयों ने दी आंदोलन तेज करने की चेतावनी
घटना से आक्रोशित ईसाई समाज के लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार धर्मपुरोहितों को निशाना बनाया जा रहा है. मिशनरियों पर हमले बढ़ रहे हैं. ईसाई समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर अपराधियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया, तो आंदोलन और तेज किया जायेगा. पादरियों और मिशनरीज पर हमलों को अब और बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. पादरियों पर हुए हमले की घटना से सिमडेगा समेत पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
एसपी बोले- प्रथम दृष्ट्या धार्मिक हमला नहीं लगता
एसपी मो अर्शी ने संवाददताओं से कहा कि प्रथम दृष्टया यह धार्मिक कारणों से चर्च को निशाना बनाकर किया गया हमला नहीं लगता. मामला लूट से प्रेरित अपराध लगता है. उन्होंने कहा कि पता चला है कि लगभग 12 नकाबपोश लोग चर्च परिसर में घुसे. दोनों पादरियों पर हमला किया और परिसर के अंदर रखी नकदी लूट ली.

झारखंड का ईसाई बहुल जिला है सिमडेगा
एसपी ने यह भी कहा कि सिमडेगा एक ईसाई बहुल जिला है. बदमाशों ने नकदी लूटने के लिए चर्च पर हमला किया. दोनों पादरी सिमडेगा सदर अस्पताल में भर्ती हैं. दोनों का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि चर्च में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था. इसलिए नकाबपोश अपराधियों की पहचान नहीं हो पायी है. हालांकि, पुलिस अपने खुफिया अधिकारियों की मदद से जानकारी जुटा रही है. उम्मीद है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जायेगा.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Crime News Simdega: अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज
दोनों पादरियों की पहचान फादर थॉमस सोरेंग और फादर इमैनुअल बागवार के रूप में हुई है. दोनों ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने उन्हें रस्सी से बांध दिया और चर्च में रखी नकदी लूटने से पहले उनकी पिटाई भी की. सिमडेगा के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) बैजू उरांव ने कहा कि पादरियों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.
चर्च से 3 लाख से अधिक रुपए की लूट
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘प्राथमिक जांच में हमने पाया है कि 3 लाख रुपए से अधिक की नकदी लूटी गयी है.’ पिछले कुछ महीनों में सिमडेगा जिले में कैथोलिक पादरियों पर यह दूसरा हमला है. इससे पहले जून में सशस्त्र बदमाशों ने सिमडेगा जिले के बोलबो ब्लॉक स्थित सेंट टेरेसा चर्च में 3 पादरियों पर हमला किया था और नकदी लूट ली थी.
इसे भी पढ़ें
झारखंड के 2 प्रवासी मजदूरों की कर्नाटक में मौत, 3 महीने काम करने गये थे बेंगलुरु
रांची में 5 जगह जलेगा रावण, कहीं लंकेश की आंख से निकलेगी चिंगारी, तो कहीं लहूलुहान होगा दशानन
रिटायर्ड मुख्य सचिव अलका तिवारी झारखंड की राज्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त, अधिसूचना जारी

