सिमडेगा. जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार बखला के नेतृत्व में एमवीआइ प्रकाश रंजन, सिद्धार्थ राज, नितेश कुमार तथा विकास कुमार महतो व पुलिस कर्मी द्वारा शहर में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. मौके पर नाबालिग छात्रों द्वारा वाहन चलाये जाने के कारण दो मोटरसाइकिल को जब्त किया गया. इस दौरान कुल कुल 38 वाहनों की जांच की गयी, जिसमें 1,28,500 राशि की ऑनलाइन चालान काटी गयी. जांच के दौरान 11 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किये गये. वाहन जांच अभियान के दौरान जन-जागरूकता कार्य भी किया गया. वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों से संबंधित जानकारी प्रदान की गयी. इस दौरान हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य प्रयोग करने का निर्देश दिया गया. साथ ही ओवरलोडिंग एवं तेज गति से परहेज करने, नशे में वाहन नहीं चलाने, वाहन से संबंधित सभी दस्तावेज साथ रखने आदि की सलाह दी गयी. साथ ही पैदल यात्री, बच्चों व बुजुर्गों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने की बात कही गयी.
फांसी लगा कर की आत्महत्या
ठेठईटांगर. ठेठईटांगर प्रखंड के केरया में एक व्यक्ति ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक ठेठईटांगर थाना के केरया गांव निवासी 38 वर्षीय आनंद नायक घर में अकेला था. इस क्रम में मंगलवार की रात घर की छत पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी बुधवार को पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

