10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासियों को प्रताड़ित करती रही है भाजपा : विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी

कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने भाजपा पर बोला हमला

सिमडेगा : ठेठइटांगर प्रखंड के बंबलकेरा पंचायत के सीरिंगबेड़ा ग्राम में ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी उपस्थित थे. मौके पर ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से विधायक को अवगत कराया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि गांव की समस्याओं का समाधान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड बने बीस साल गुजर गये.

इन बीस सालों में अधिकांश समय भाजपा की सरकार रही. लेकिन भाजपा की सरकार ने आदिवासियों, ईसाई समुदाय व अल्पसंख्यक समुदाय को प्रताड़ित करने का काम किया है. कभी चर्च का मुद्दा, कभी जमीन छीनने का मुद्दा, कभी अल्पसंख्यक विद्यालय में शिक्षक बहाली का मुद्दा, कभी आरक्षण का मुद्दा लाकर भाजपा सरकार लोगों को परेशान करती रही है. किंतु आप लोगों के सहयोग से झारखंड में एक आदिवासी, दलित, पिछड़ा वर्ग के प्रति सोच रखनी वाली सरकार बनी है. वर्तमान सरकार सभी मुद्दों पर सकारात्मक कार्य करने का काम कर रही है.

बहुत जल्द सामूहिक पट्टा,व्यक्तिगत पट्टा,अल्पसंख्यक स्कूलों में शिक्षक बहाली आदि कार्य किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार निजीकरण व्यवस्था लाकर आरक्षण को समाप्त करना चाह रही है. अनुबंध के आधार पर बहाली की गयी जिसमें कहीं भी आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं किया गया. यह आरक्षण को समाप्त करने का एक रास्ता है.

केंद्र सरकार किसान विरोधी कानून लाकर किसानों को खत्म करने का काम कर रही है. इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद समी आलम व कांग्रेस अल्पसंख्यक मोरचा के जिलाध्यक्ष रावेल लकड़ा ने भी अपने विचार रखे. बैठक में सालमोन मुंडू, स्टीफन सुरीन, जोलेन बागे, सुगड़ सुरीन, जुसाफ बागे, उबलन बडिंग, हेरमन सुरीन, प्रचारक जस्टिन जोजो, सुरसेन समद, एनेम सुरिन, ग्लोरिया समद, जीरेन बागे, जिलानी बागे, बहालेन मुंडू, फूलमनी मुंडू आदि उपस्थित थे.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें