कोलेबिरा. कोलेबिरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय से किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बीडीओ वीरेंद्र किंडो ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. यह वाहन पूरे प्रखंड के गांव-गांव में जाकर किसानों को योजना की विस्तृत जानकारी देगी. इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि सरकार किसानों के हित के लिए प्रतिबद्ध है. यह प्रचार वाहन यह सुनिश्चित करेगा कि कोई भी किसान जानकारी के अभाव में फसल बीमा के लाभ से वंचित न रहे. उन्होंने कहा कि यह योजना प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़, सूखा, ओलावृष्टि आदि से होनेवाले फसल नुकसान की भरपाई में बेहद मददगार है. वाहन में लाउडस्पीकर, बैनर और लीफलेट मौजूद हैं, जिसके माध्यम से किसानों को योजना के मुख्य बिंदुओं की जानकारी दी जायेगी. मौके पर बजाज इंश्योरेंस के जिला लीडर सुरेंद्र शर्मा एवं प्रखंड लीडर कीर्ति राज साहू आदि उपस्थित थे.
एकता फुटवियर एंड स्पोर्ट्स दुकान खुली
बानो. थाना मोड़ के समीप एकता फुटवियर एंड स्पोर्ट्स का उद्घाटन किया गया. उदघाटन जीइएल चर्च के पादरी उंबलन तोपनो, कंडीदत्त विकास कंडुलना, बिंतुका मुखिया प्रीति बुढ़, कांग्रेस महासचिव सामुएल बुढ़, प्रचारक सुरसेन जोजो, फिलमोन लुगून, पास्टर जोन लुगून ने संयुक्त रूप से किया. दुकान के संचालक नितरन लुगून ने कहा कि दुकान में फुटवियर और स्पोर्ट्स की सभी सामग्री उचित मूल्य पर उपलब्ध है. मौके पर ग्लेडसन लुगून,विजेता लुगून, इशाक लुगून, निकोदिम लुगून,रेयाड़न लुगुन,रिमिश लुगुन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

