सिमडेगा. पीडीएस दुकानदार संघ जिला समिति ने गुरुवार को तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. इस दौरान संघ के सदस्यों ने विधायक को डीलरों की समस्याओं से अवगत कराया. संघ के सदस्यों ने कहा कि जिले के दुकानदारों को पिछले 10 माह से कमीशन की राशि नहीं दी गयी है. इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई दुकानदार भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं. कहा कि इस पर सरकार को संज्ञान लेते हुए कमीशन राशि का भुगतान शीघ्र कराने के लिए पहल करनी चाहिए. विधायक श्री गुड़िया ने आश्वासन दिया कि समस्याओं को सरकार तक पहुंचाया जायेगा. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान सुनिश्चित कराया जायेगा. ज्ञापन सौंपने वालों में डीलर संघ के जिला अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद, जिला सचिव मुकेश कुमार पंडा, जिला कोषाध्यक्ष मुर्तजा हुसैन, जितेंद्र कुमार, बानो प्रखंड समिति नाथलीयन,कांति और सुखन तिर्की शामिल थे.
बानो स्टेशन पर तीन ट्रेनों के ठहराव की मांग
बानो. बानो रेलवे स्टेशन पर तीन ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के जेडआरयूसीसी सदस्य अरुण जोशी ने महाप्रबंधक से पत्राचार किया. पत्राचार के माध्यम से उन्होंने बताया कि बानो क्षेत्र जंगल, पहाड़ों से घिरा जनजातीय बहुल क्षेत्र है. यह क्षेत्र भौगोलिक व आर्थिक दृष्टिकोण से अत्यंत पिछड़ा हुआ है, जहां से लोग शिक्षा, चिकित्सा व रोजगार के लिए अन्य शहरों की ओर प्रस्थान करते हैं. किंतु आवागमन की समुचित उपलब्धता नहीं होने से क्षेत्रवासियों को रांची अथवा राउरकेला पर निर्भर होना पड़ता है. ऐसी कई ट्रेनें जो बानो स्टेशन से होकर गुजरती हैं. यदि कुछ प्रमुख ट्रेनों का ठहराव इस रेलवे स्टेशन पर कर दिया जाये, तब इस जनजातीय बहुल क्षेत्र की जनता को आवागमन में सुविधा होगी. ट्रेन संख्या 15027-28 मौर्या एक्सप्रेस (प्रतिदिन), ट्रेन संख्या 02831-32 भुवनेवश्वर-धनबाद एक्सप्रेस (प्रतिदिन) तथा ट्रेन संख्या 18105-06 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस (त्रि-साप्ताहिक) का ठहराव बानो रेलवे स्टेशन पर करने की पहल की जाये. दक्षिण पूर्व रेलवे की इस पहल से बानो व सिमडेगा क्षेत्र की ग्रामीण जनता लाभान्वित होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

