प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता
बानो. प्रखंड संसाधन केंद्र के तत्वाधान में प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता के तहत एसएस प्लस टू उवि मैदान में अंडर 14, 17 व 19 बालक व बालिकाओं के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में जिप बिरजो कंडुलना व विशिष्ट अतिथि के रूप में बीडीओ नइमुद्दीन अंसारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सतपति तोपनो शामिल हुए. खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रतियोगिता में बालक-बालिकाओं के बीच 100 व 200 मीटर की दौड़ करायी गयी. इसमें अंडर 14 बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में अमित हेमरोम, कार्तिक बड़ाइक, बिपीन लुगून, अंडर 17 बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में मनीषा मड़की, अस्मिता आइंद, मरियम मड़की, अंडर 19 बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में करण नायक, शिवा बड़ाइक, निर्मल मड़की, अंडर 17, बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में रितेश ओहदार, अजय अहीर, सतबीर बड़ाइक, अंडर 19 बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में ममता कुमारी, आशा डांग, सोरेन सुरीन क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया. सफल प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. संचालन जगतमनि वैध ने किया. मौके पर बीडीओ नइमुद्दीन अंसारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सतपति तोपनो, बीआरसी बीपीओ विकास शरण, प्रधानाध्यापक आनंद कुमार, मुकेश साहू, परमानंद ओहदार, प्रेम किशोर नायक, जगतमनि वैध, सीआरपी विरेश कुमार, दिनेश बड़ाइक, शमीम अख्तर, गणेश गोंझू, हीरालाल साहू, नवल किशोर सिंह, बाल गोविंद पटेल, प्रेम किशोर नायक, शिवनारायण कुमार, आशीष चंद्रा, सुनीता एक्का, अरुणा बड़ाइक, सीआरपी मनोज कुमार, विरेश कुमार, घनश्याम साहू उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

