बानो. एसएस प्लस टू उवि मैदान में भगवान बिरसा मुंडा खेल समिति के तत्वाधान में पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई. मुख्य अतिथि प्रमुख सुधीर डांग व विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य बिरजो कंडुलना, थाना प्रभारी सोनू कुमार, समाजसेवी बिल्लू अग्रवाल, मुखिया अनिल लुगून, मुखिया विश्वनाथ बड़ाइक, प्रखंड उपाध्यक्ष तनवीर हुसैन, आलोक बारला, सचिव अमित बडिंग उपस्थित थे. अतिथियों ने फीता काट कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उदघाटन किया. उद्घाटन मैच अजय ब्रदर्स व काल भैरव के बीच खेला गया. निर्धारित समय में दोनों टीमें बराबरी पर रही. इसके बाद ट्राइब्रेकर में अजय ब्रदर की टीम 1-0 से विजयी रही. प्रमुख सुधीर डांग ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलें. खिलाड़ी अनुशासन बनाये रखें और खेल में बेहतर प्रदर्शन कर अपना नाम रोशन करें. जिप सदस्य बिरजो कंडुलना ने कहा कि प्रतियोगिता से प्रतिभाएं निखरती हैं. थाना प्रभारी सोनू कुमार ने कहा कि खेल को अनुशासन पूर्वक खेलें. रेफरी की भूमिका दीपक कुमार, प्रिंस कुमार,सुजान विश्वकर्मा और भीम बाउरी ने निभायी. मौके पर आनंद कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष विदेशिया बड़ाइक, उपाध्यक्ष मनीर खान, खुर्शीद खान, बिल्लू अग्रवाल, शमशेर अंसारी, जिबराइल मियां, डॉ बिल्खू महतो, आनंद मसीह तोपनो, विधाधर पंडा, सोय पंचायत अध्यक्ष संदीप समद, बालमुकुंद सिंह, मो अशरफ, महेश सिंह उपस्थित थे. खेल को सफल बनाने में भगवान बिरसा मुंडा खेल समिति अध्यक्ष संतोष साहू, उपाध्यक्ष अमुस कंडुलना, सचिव प्रमोद भुइंया, उप सचिव रवि नायक, कोषाध्यक्ष नीरज साहू, मुख्य सलाहकार मो साबिर खान, अमित बडिंग, संरक्षक विश्वनाथ बड़ाइक, प्रदीप कुमार सिंह, मो शाहिल अंसारी, दीपक होरो, अरविंद साहू, पुरुषोत्तम महतो, नरोत्तम साहू, विजय सिंह, महेश सिंह, रूपम जायसवाल, विक्की मेहता, कैलाश नायक, उद्देश्वर महतो, अकबर अंसारी, संतोष जोजो, सनातन सुरीन, अभिषेक बागे, बबलू खान, उदय महतो, अरविंद साही लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

