सिमडेगा. कोलेबिरा प्रखंड में पलाश, जेएसएलपीएस अंतर्गत संचालित लचरागढ़ आजीविका महिला संकुल संगठन से एक मई 2025 से आठ मई 2025 के बीच अवैध रूप से 61,97,300 रुपये की निकासी कर ली गयी थी. इसके बाद संकुल की दीदियों ने कोलेबिरा थाना, उपायुक्त महोदया, उपविकास आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, अग्रणी जिला प्रबंधक, विधायक एवं जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक को पत्र के माध्यम से इस विषय से अवगत कराते हुए प्रशासनिक कार्रवाई करने की मांग करते हुए अवैध रूप से निकासी की गयी राशि की वापसी व घटना में शामिल अपराधी को सजा दिलवाने की अपील की गयी थी. इसके बाद लचरागढ़ महिला आजीविका संकुल संगठन, कोलेबिरा से हुए लाखों रुपये की निकासी के मामले में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की तत्परता से संकुल संगठन के बैंक खाते में संपूर्ण राशि वापसी करा ली गयी. इस कार्रवाई के बाद लचरागढ़ संकुल की दीदियां जिला प्रशासन, पुलिस विभाग एवं जेएसएलपीएस जिला कार्यालय का आभार जताया है. आभार व्यक्त करने वालों में संकुल की अध्यक्ष ब्रिजिट कंडुलना, सचिव सपना देवी, कोषाध्यक्ष रोहिणी देवी सहित अन्य दीदियां शामिल हैं. दीदियों ने कहा कि भविष्य में किसी भी वित्तीय लेन-देन में सजगता पूर्वक जागरूक रहेंगे तथा लोगों को भी जागरूक करेंगे. इधर, जेएसएलपीएस जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री शांति मार्डी ने भी उपायुक्त व एसपी को उक्त मामले को फास्ट ट्रैक में रख कर त्वरित निष्पादन व राशि की रिकवरी हेतु आभार प्रकट किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी