बानो. थाना क्षेत्र की बांकी पंचायत के कनारोइयां गांव में बिजली तार की चपेट में आने से युवती की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार कनारोइयां निवासी रोशनी कुमारी जितिया पेड़ पर चढ़ कर डाली कट रही थी. इस क्रम में पेड़ की डाली विद्युत तार से सट गयी. इसकी चपेट में आने से युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने जिला परिषद सदस्य बिरजो कंडुलना और बानो थाना को दी. बानो पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले कर अंत्यपरीक्षण के लिए सिमडेगा भेज दिया.
कीटनाशक खाकर महिला ने दी जान
बानो. थाना क्षेत्र के बेड़ाहोंजोर में एक महिला ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी होने पर परिवार वालों ने बानो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार बेड़ाहोंजोर निवासी 30 वर्षीय श्रीमती कुमारी ने आज सुबह लगभग नौ बजे घर में रखे कीटनाशक खा लिया. घटना के पीछे घरेलू विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सिमडेगा भेज दिया.पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
सिमडेगा. मुफस्सिल थाना के पिथरा, पाकरटांड़ थाना के केशलपुर, ओड़गा ओपी के कुटुंगिया व बोलबा थाना के पिड़ियापोंछ पंचायत में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें ग्रामीणों की समस्याओं व शिकायतों को सुना गया. ग्रामीणों को मानव तस्करी, सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध, महिला उत्पीड़न, डायन प्रथा जैसे विषयों पर जागरूक किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

