सिमडेगा : स्थानीय आनंद नगर में आदिवासी अधिकार सुरक्षा महापंचायत की बैठक बरनाबस लकड़ा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 21 फरवरी को अलबर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित आदिवासी अधिकार महा सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा की गयी. बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने एवं आर्थिक सहायता करने का निर्णय लिया गया. लोगों ने स्वेच्छा से आर्थिक सहयोग भी किया.
बैठक में मुख्य रूप से विलियम टेटे, सोहन बड़ाइक, मतियस कुल्लू, निकोदिन तिर्की, अगस्तुस एक्का, सरोज मिंज, पीटर, बरनाबस लकड़ा, जसिंता तिर्की,थियोफिल, विंसेंट आदि उपस्थित थे.