21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियान को सफल बनायें

योजना बनाओ अभियान पर एकदिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला सिमडेगा : स्थानीय नगर भवन में योजना बनाओ अभियान पर एकदिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष मेनोन एक्का एवं विशिष्ट अतिथि क रूप में डीडीसी विजय कुमार मुंजनी व जिप उपाध्यक्ष बिरसा मांझी उपस्थित […]

योजना बनाओ अभियान पर एकदिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला
सिमडेगा : स्थानीय नगर भवन में योजना बनाओ अभियान पर एकदिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष मेनोन एक्का एवं विशिष्ट अतिथि क रूप में डीडीसी विजय कुमार मुंजनी व जिप उपाध्यक्ष बिरसा मांझी उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन जिप अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर किया.
इस मौके पर उपस्थित जन प्रतिनिधियों एवं मनरेगा कर्मियों को योजनाओं बनाओ अभियान की विस्तृत जानकारी दी गयी. जिप अध्यक्ष ने कहा कि योजना बनाओ अभियान को मिलजुल कर सफल बनाना है. अब गांव के लोग अपने क्षेत्र का विकास खुद करेंगे तथा क्षेत्र के विकास के लिए योजनाएं बनायेंगे. उनके द्वारा बनायी गयी योजनाओं के आधार पर क्षेत्र का विकास होगा.
कहा कि लाभदायक योजनाओं का चयन करें, ताकि उक्त योजना से सभी को लाभ मिले. योजना बनाओ अभियान की जानकारी देते हुए बीडीओ बंधन लौंग ने कहा कि ग्राम पंचायतें अभियान संबंधित सभी पंचायत, गांव व टोला स्तरीय गतिविधियों का संचालन करेंगी. पंचायत भवन अभियान के कार्यालय के रूप में प्रयोग किया जायेगा.
नियोजन प्रक्रियाओं में ग्रामीणों एवं ग्राम पंचायतों की सहायता के लिए पंचायत प्लानिंग दल का गठन किया जायेगा. प्रत्येक प्लानिंग दल में कम से कम पांच सदस्य होंगे. उन्होंने बताया कि पंचायत प्लानिंग दल को प्रशिक्षण एंव अभियान की विभिन्न गतिविधियों में सहयोग करने के लिए राज्य में एक स्टेट रिसोर्स टीम का गठन हुआ है.
इस अभियान में महिला स्वयं सहायता समूह, ग्राम संगठन एवं फेडरेशन की जागरूकता एवं नियोजन प्रक्रिया में अहम भूमिका होगी. साथ ही शिक्षक, पारा शिक्षक, जन सेवक, कृषि मित्र, सहिया, आंगनबाड़ी सेविका आदि का भी इस अभियान में सहयोग होगा. श्री लौंग ने कहा कि जन प्रतिनिधि इस अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें, ताकि क्षेत्र का विकास तेजी के साथ होगा. कार्यक्रम के दौरान महिला समूह द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर योजना बनाओ अभियान की जानकारी दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें