10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जतरा टोंगरी में आज लगेगा मेला

बोलबा : प्रखंड मुख्यालय से लगभग चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित जतरा टोंगरी पर मकर संक्रांति के अवसर पर जतरा मेला का आयोजन किया जा रहा है. यहां पर भगवान शिव की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. यहां पर शिव मंदिर का निर्माण कार्य हो रहा है. जतरा टोंगरी से विख्यात उक्त स्थल पर्यटन के […]

बोलबा : प्रखंड मुख्यालय से लगभग चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित जतरा टोंगरी पर मकर संक्रांति के अवसर पर जतरा मेला का आयोजन किया जा रहा है. यहां पर भगवान शिव की प्रतिमा स्थापित की जायेगी.
यहां पर शिव मंदिर का निर्माण कार्य हो रहा है. जतरा टोंगरी से विख्यात उक्त स्थल पर्यटन के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है. यहां की प्राकृतिक छटा मनमोहक है. इसके सुंदर चट्टाने पास से गुजरती डोंगाजोर नदी काफी मनोरम दृश्य प्रकट करती है.
नदी के किनारे गुरुंदा के वनस्पति देखने लायक है. उक्त स्थल ही डोंगाजोर नदी का उदगम स्थल है. उक्त नदी आगे जाकर शंख नदी में मिलती है. लोगों का मानना है कि इस टोंगरी पर देवताओं द्वारा जतरा का आयोजन किया गया था.
देवताओं के बीच चट्टान पर ही प्रसाद वितरण किया गया था. जिसका प्रतिबिंब चट्टानों पर उत्पन्न हो गया है. यहां पर रामनवमी के अवसर पर पूजा कर झंडा गाड़ा जाता है. लोगों का यह भी मानना है कि इस टोंगरी पर एक गुफा है, जंहा ऋषि-मुनि तप किया करते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें