14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉकी को बढ़ावा देने के लिए सहयोग जरूरी

सिमडेगा : एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम परिसर में विधायक मद से बननेवाले जिला हॉकी संघ कार्यालय भवन का शिलान्यास किया गया. मुख्य अतिथि विधायक विमला प्रधान एवं विशिष्ट अतिथि उपायुक्त विजय कुमार सिंह व एसपी राजीव रंजन सिंह उपस्थित थे. सर्वप्रथम हनुमान मंदिर के पुजारी एवं एवं बिशप याकूब सोरेंग ने पूजा-अर्चना संपन्न करायी. इसके बाद विधायक […]

सिमडेगा : एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम परिसर में विधायक मद से बननेवाले जिला हॉकी संघ कार्यालय भवन का शिलान्यास किया गया. मुख्य अतिथि विधायक विमला प्रधान एवं विशिष्ट अतिथि उपायुक्त विजय कुमार सिंह व एसपी राजीव रंजन सिंह उपस्थित थे.
सर्वप्रथम हनुमान मंदिर के पुजारी एवं एवं बिशप याकूब सोरेंग ने पूजा-अर्चना संपन्न करायी.
इसके बाद विधायक विमला प्रधान ने शिलापट्ट का अनावरण कर भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले हॉकी खिलाड़ियों को ढाई-ढाई हजार रुपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. विधायक ने कहा कि हॉकी के क्षेत्र में हमारा जिला काफी आगे निकल रहा है.
जरूरत के मुताबिक मैंने विधायक मद से हॉकी संघ कार्यालय भवन निर्माण के लिए फंड मुहैया करायी है. उम्मीद है कि हॉकी के क्षेत्र में यह जिला और भी आगे बढ़ेगा और राज्य एवं देश में जिले के खिलाड़ी सिमडेगा कानाम रोशन करेंगे. कहा कि हॉकी को बढ़ावा देने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है.
हॉकी के विकास के लिए और भी योजनाएं लायी जायेंगी तथा एक से अधिक एस्ट्रोटर्फ मैदान बनाने का प्रयास किया जायेगा. इस मौके पर उपायुक्त विजय कुमार सिंह, एसपी राजीव रंजन सिंह एवं बिशप याकूब सोरेंग ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन मनोज कोनबेगी ने किया. स्वागत भाषण ओमप्रकाश अग्रवाल ने एवं धन्यवाद ज्ञापन फादर जोन तिर्की ने किया.
इस अवसर पर इमानुएल कुजूर, निकोदिन लुगून, बसंत बा, दीपक पूरी, अनुप प्रसाद, सहायक अभियंता श्यामनंदन प्रसाद, इग्नेस तिर्की, रामकैलाश राम, वंशलोचन पांडेय, स्तानिसलास किंडो, प्रतिमा बरवा, दिनेश रावत, पंखरासियुस टोप्पो, सुशीला मिंज, अनुप केरकेट्टा, मुकुट डुंगडुंग, सतीश पांडेय, सोहन बड़ाइक, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मसीह दास बा, सिलवेस्तर तोपनो, महताब अंसारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें