फोटो फाइल:27एसआइएम:6-बैठक में उपस्थित वीक्षक.सिमडेगा. सहायक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 28 जून को किया जायेगा. इसके लिए एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक एलिसा सोरेंग केंद्राधीक्षक होंगे. परीक्षा को लेकर केंद्राधीक्षक एलिसा सोरेंग की अध्यक्षता वीक्षकों की बैठक हुई. बैठक में वीक्षकों को परीक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. साथ ही सभी विक्षकों 28 जून को सुबह साढ़े आठ बजे तक परीक्षा केंद्र में योगदान देने का निर्देश दिया गया. केंद्राधीक्षक श्री सोरेंग ने कहा कि सभी वीक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही ढंग से करेंगे. साथ ही परीक्षा के दौरान पारदर्शिता लाने का प्रयास करेंगे. बैठक में वीक्षक जोन मरियानुस एक्का, अलफोंस डंुगडंुग, इग्नासियुुस कुल्लू, अनुज कुमार बक्शी, जोन अभय कुमार डंुगडंुग, उद्धव महतो, आभा मिंज, माधव नारायण मिश्रा, प्रेम लकड़ा, सुमन किड़ो, क्लारा बा, चंद्रकांत पांडेय, दिव्या गुलाब तिग्गा, पुष्पा कुजूर, मोनिका सोरेंग, ख्रिस्टीना होरो, मंजू कुजूर, प्रफुलित मिंज, आमोद कुमार रंजन, शोभा रजनी बाड़ा, मो इबरार आलम, रीता वर्मा, किशोरी केरकेट्टा, ललित किड़ो आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
:5:::: परीक्षा को लेकर वीक्षकों की बैठक
फोटो फाइल:27एसआइएम:6-बैठक में उपस्थित वीक्षक.सिमडेगा. सहायक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 28 जून को किया जायेगा. इसके लिए एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक एलिसा सोरेंग केंद्राधीक्षक होंगे. परीक्षा को लेकर केंद्राधीक्षक एलिसा सोरेंग की अध्यक्षता वीक्षकों की बैठक हुई. बैठक में वीक्षकों को परीक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement