रमजान की दूसरी जुमा की नमाज अदा की गयी26 एसआइएम: 1-नमाज अदा कर मसजिद से निकलते लोग. प्रतिनिधि, सिमडेगा माह-ए-रमजान की दूसरी जुमा की नमाज अकीदत के साथ अदा की गयी. शहर के सभी मसजिद नमाजियों से भरी नजर आयी. लोग सुबह से ही जुमे की नमाज अदा करने की तैयारी करते देखे गये. लोग नहा धोकर व साफ सुथरे कपड़े पहन कर लोग मसजिद पहुंचे. जहां इमाम द्वारा नमाज-ए-जुमा अदा करायी गयी. रमजान की इस पाक माह की फजिलत बयान करते हुए उलेमाओं ने कहा कि रमजान काफी रहमत व बरकत वाला महीना है. इसमें माह में रहमतों की बारिश होती है. इस माह में जितनी भी इबादत की जाये कम है. इस माह में ज्यादा से ज्यादा समय इबदात में मशगूल रहना चाहिए. ताकि ज्यादा से ज्यादा सवाब हासिल किया जा सके. उलेमा ने कहा कि माहे रमजान हकीकत को समझें और इसका भरपूर लाभ उठायें. इस माह के एक-एक लम्हें को बेकार नहीं जाने दें. कहा कि इस माह में अल्लाह रहमत व बरकत की बारिश करते है. सेवइयों की हो रही है जम कर बिक्री: रमजान को लेकर लच्छा सेवई सहित अन्य सामग्री की बिक्री जम कर हो रही है. विशेष रूप से सेहरी के लिए सेवइ के अलावा सिरमाल, बरकखानी, लच्छा सेवइ आदि बिक्री हो रही है. वहीं इफ्तार के लिए खजूर व फलों की बिक्री में तेजी आ गयी है. माहे रमजान लेकर इत्र की बिक्री रही है. बताया जाता है कि इत्र लगाना पैगंबर मुहम्मद की सुन्नत है. रमजान के इस पावन अवसर पर लोग इत्र की खरीदारी भी जम कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
रहमत व बरकत का महीना है माह-ए- रमजान: मौलाना
रमजान की दूसरी जुमा की नमाज अदा की गयी26 एसआइएम: 1-नमाज अदा कर मसजिद से निकलते लोग. प्रतिनिधि, सिमडेगा माह-ए-रमजान की दूसरी जुमा की नमाज अकीदत के साथ अदा की गयी. शहर के सभी मसजिद नमाजियों से भरी नजर आयी. लोग सुबह से ही जुमे की नमाज अदा करने की तैयारी करते देखे गये. लोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement