14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रज्ञा केंद्र संचालकों का प्रशिक्षण आरंभ

फोटो फाइल:4एसआइएम:2-कार्यक्रम का उदघाटन करते संस्था के निदेशक.प्रतिनिधिसिमडेगा. बैंक ऑफ इंडिया परिसर स्थित एलडीएम कार्यालय के सभागार में स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में व्यापारिक अभिकर्ताओं एवं प्रज्ञा केंद्र संचालकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सह प्रमाणीकरण कार्यक्रम का उदघाटन किया गया. उदघाटन आरसेटी के निदेशक जेए कुल्लू ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम का […]

फोटो फाइल:4एसआइएम:2-कार्यक्रम का उदघाटन करते संस्था के निदेशक.प्रतिनिधिसिमडेगा. बैंक ऑफ इंडिया परिसर स्थित एलडीएम कार्यालय के सभागार में स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में व्यापारिक अभिकर्ताओं एवं प्रज्ञा केंद्र संचालकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सह प्रमाणीकरण कार्यक्रम का उदघाटन किया गया. उदघाटन आरसेटी के निदेशक जेए कुल्लू ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम का संचालन फैकल्टी सामुएल मुंडू ने किया. आसेटी के निदेशक जेए कुल्लू ने प्रशिक्षण संस्थान, उसके उद्देश्य एवं कार्य पद्धति की जानकारी विस्तार पूर्वक दी. शिविर में व्यापारिक अभिकर्ताओं एवं प्रज्ञा केंद्र संचालकों को प्रधानमंत्री जन-धन योजना, अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आदि की जानकारी दी जा रही है. प्रशिक्षण में भाग ले रहे प्रतिभागी प्रशिक्षण के बाद दूर-दराज गांव में जहां पर बैंकिंग सेवा उपलब्ध नहीं है, वहां जा कर वह ग्रामीणों की बैंकिंग जरूरतों को कुशलतापूर्वक पूरा करेंगे. प्रतिभागियों को बीमा कंपनी एवं बैंकों की भूमिका की भी जानकारी विस्तार पूर्वक दी जा रही है.प्रशिक्षण में बानो, ठेठइटांगर, केरसई, कुरडेग, जलडेगा एवं सिमडेगा प्रखंड के व्यापारिक अभिकर्ता एवं प्रज्ञा केंद्र संचालक भाग ले रहे हैं. आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में रूही डंुगडंुग, राकेश केरकेट्टा, बिनकस लकड़ा, जेवियर कुजूर आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें