10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप से हिला सिमडेगा, हानि नहीं

सिमडेगा. मंगलवार को पुन: भूकंप के झटके से सिमडेगा हिल गया. हालांकि भूकंप के झटके से जिले में किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है. जानकारी के मुताबिक आज 12.36 बजे के करीब समाहरणालय के सभा कक्ष में डीसी दीप्रवा लकड़ा की अध्यक्षता में बैठक चल रही थी. इसी बीच भूकंप के झटका महसूस […]

सिमडेगा. मंगलवार को पुन: भूकंप के झटके से सिमडेगा हिल गया. हालांकि भूकंप के झटके से जिले में किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है. जानकारी के मुताबिक आज 12.36 बजे के करीब समाहरणालय के सभा कक्ष में डीसी दीप्रवा लकड़ा की अध्यक्षता में बैठक चल रही थी. इसी बीच भूकंप के झटका महसूस किये गये.

समाहरणालय स्थित सबसे ऊपरी तल्ले पर निर्वाचन का कार्यालय है. यहां पर कुछ कर्मचारी काम कर रहे थे. अचानक 12.36 बजे के करीब भवन के अंदर चल रहा कुलर हिलने लगा. टेबल पर रखा पानी बोतल हिलने लगा. इतने में लोगों ने समझ लिया कि भूकंप का झटका लगा है. लोग नीचे भागने लगे. इसी क्रम में समाहरणालय के सभा कक्ष में डीसी की अध्यक्षता में चल रही बैठक शामिल लोगों को भी भूकंप का झटका महसूस हुआ.

डीसी दीप्रवा लकड़ा, एसी नागें्रद सिन्हां, एसडीओ दिलेश्वर महतो, डीपीआरओ शिवनंद बड़ाईक, बीडीओ बंधन लोंग, सीओ संजय सिंह सहित जिला स्तर के सभी पदाधिकारी व अन्य विभाग के लोग भी शामिल थे. सभी अधिकारी समाहरणालय भवन के बाहर कुछ देर के लिए खड़े हो गये. लगभग 10 से 15 मिनट खड़े रहने के बाद अधिकारी पुन: समाहरणालय सभागार में बैठक की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें