आठ माह से ट्रांसफारमर जला है फिर भी भेजा जा रहा बिलफोटो फाइल:24एसआइएम:6-कार्यपालक अभियंता से वार्ता करते विधायक व ग्रामीणसिमडेगा. बानाबिरा के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग का घेराव किया. साथ ही विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन भी सौंपा. ग्रामीणों का नेतृत्व विधायक विमला प्रधान कर रही थीं. ग्रामीणों का कहना था कि आठ माह पूर्व ही विद्युत ट्रांसफारमर जल गया है. आठ माह से पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूबा है. इसके बावजूद भी प्रति माह बिल भेज दिया जा रहा है. ग्रामीणों का यह भी कहना था कि नया ट्रांसफारमर लगाने को लेकर कई बार विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया गया. किंतु नतीजा सिफर निकला. विधायक विमला प्रधान ने कार्यपालक अभियंता महादेव मुर्मु को शीघ्र नया ट्रांसफारमर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उनके निर्देश पर कार्यपालक अभियंता ने मोबाइल से विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से बात की. इसके बाद तीन दिनों के अंदर नया ट्रांसफारमर लगाने का आश्वासन दिया. मौके पर मुख्य रूप से देव कुमार पाइक, अनिल किंडो, भुखली देवी, झलैर देवी, मुनिया देवी, कलेश्वर पाइक,शंकर मिश्रा, केतकी देवी, संजय पाइक, लछु पाइक,श्यामा चीक, हरिहर मिश्रा, किशोर पाइक के अलावा अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
..बानाबिरा के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग का किया घेराव
आठ माह से ट्रांसफारमर जला है फिर भी भेजा जा रहा बिलफोटो फाइल:24एसआइएम:6-कार्यपालक अभियंता से वार्ता करते विधायक व ग्रामीणसिमडेगा. बानाबिरा के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग का घेराव किया. साथ ही विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन भी सौंपा. ग्रामीणों का नेतृत्व विधायक विमला प्रधान कर रही थीं. ग्रामीणों का कहना था कि आठ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement