मैट पर एफआइआर करने का निर्देश, मैट हिरासत में प्रतिनिधिकुरडेग(सिमडेगा). उपायुक्त दीप्रवा लकड़ा ने कुरडेग प्रखंड का दौरा किया. इस क्रम में गरियाजोर पंचायत के घोटी गांव में मनरेगा के तहत हो रहे रोड निर्माण व कूप निर्माण का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में दोनों ही योजनाओं में अनियमितता पकड़ी. धंगरीनाचा से नदीटोली तक एवं गटीखरवा से खेल मैदान तक रोड का निर्माण किया जा रहा था. निर्माण कार्य में पाया कि काम कुछ भी नहीं हुआ है और आठ लाख की निकासी कर ली गयी है. वहीं सुप्रियन कुजूर के खेत में हो रहे कूप निर्माण में भी मात्र 17 फीट की खुदाई की गयी है. कूप में पानी एक बूंद भी नहीं है. मैट ने पूरी राशि की निकासी कर ली है. निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने मैट खिरोधर यादव पर एफआइआर करने का निर्देश दिया. उपायुक्त के निर्देश पर खिरोधर यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. निरीक्षण क्रम में धंगरीनाचा के ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या से उपायुक्त को अवगत कराया. उपायुक्त ने दस दिनों के अंदर चापानल लगाने का आश्वासन दिया. उन्होंने इस दौरान प्रखंड कार्यालय व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. मौके पर बीडीओ मनोज कुमार, जेइ ओमप्रकाश गुप्ता, थाना प्रभारी रविंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.
रोड व कूप निर्माण में डीसी ने पकड़ी अनियमितता
मैट पर एफआइआर करने का निर्देश, मैट हिरासत में प्रतिनिधिकुरडेग(सिमडेगा). उपायुक्त दीप्रवा लकड़ा ने कुरडेग प्रखंड का दौरा किया. इस क्रम में गरियाजोर पंचायत के घोटी गांव में मनरेगा के तहत हो रहे रोड निर्माण व कूप निर्माण का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में दोनों ही योजनाओं में अनियमितता पकड़ी. धंगरीनाचा से नदीटोली तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement