कोलेबिरा. थाना क्षेत्र के एक युवक को साढे़ चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार टूटीकेल गिरजाटोली मंे एक महिला ने 20 दिसंबर को अपनी साढ़े चार वर्षीय पुत्री चंचला बदला हुआ नाम को अपने घर के बगल मंे ही सैयुन डांग के घर मंे छोड़ कर महिला मंडल की बैठक मंे भाग लेने कोलेबिरा गयी थी.
इसी क्रम मंे सैयून डांग के 16 वर्षीय पुत्र जीनिद नेहवाल डांग ने बच्ची को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस संबंध मंे बालिका के माता ने कोलेबिरा थाने मंे कांड संख्या 1/2015 के तहत मामला दर्ज कराया था.