22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस पार्टी ने की सदस्यता अभियान की शुरूआत

फोटो फाइल:8एसआइएम:5-सदस्यता ग्रहण समारोह में उपस्थित कांग्रेसीसिमडेगा. स्थानीय महावीर चौक पर कांग्रेस पार्टी ने सदस्यता अभियान की शुरूआत की. सदस्यता अभियान पूरे जिले में चलाया जायेगा. सर्वप्रथम झारखंड विकास मोरचा के जिला महासचिव लिबनुस टेटे ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया. इसके बाद अन्य कई लोगों ने भी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. […]

फोटो फाइल:8एसआइएम:5-सदस्यता ग्रहण समारोह में उपस्थित कांग्रेसीसिमडेगा. स्थानीय महावीर चौक पर कांग्रेस पार्टी ने सदस्यता अभियान की शुरूआत की. सदस्यता अभियान पूरे जिले में चलाया जायेगा. सर्वप्रथम झारखंड विकास मोरचा के जिला महासचिव लिबनुस टेटे ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया. इसके बाद अन्य कई लोगों ने भी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. नये सदस्यों ने पांच रुपये सदस्यता शुल्क देकर सदस्यता रसीद भी हासिल किया. कार्यक्रम के दौरान सभी प्रखंडों में सदस्यता ग्रहण शिविर आयोजित करने को लेकर प्रभारियों की नियुक्ति की गयी. सिमडेगा के लिए डीडी सिंह, खुशी राम कुमार, केरसई के लिए समी आलम, हाली शहाबुद्दीन अंसारी, बोलबा के लिए रावेल लकड़ा, केके रोहिल्ला, ठेठइटांगर के लिए जोनसन मिंज, अहलाद केरकेट्टा, बांसजोर के लिए सुशील डांग बिरंजन बाड़ा, जलडेगा के लिए विक्सल कोंगाड़ी श्यामलाल प्रसाद, बानो के लिए इसीदोर करकेट्टा, फुलकेरिया डांग, कोलेबिरा के लिए अनूज केसरी, रोज किड़ो, पाकरटांड़ के लिये मतियस कुल्लू, भूषण बाड़ा, कुरडेग के लिए बेंजामिन लकड़ा व संतोष मिंज को प्रभारी बनाया गया. मौके पर मुख्य रूप से रामनारायण रोहिल्ला, थियोदोर किड़ो, शिव प्रसाद, अनूप लकड़ा, फ्रांसिस बिलुंग, देवनिश खलखो, विनोद किड़ो, अशफाक आलम, कैलाश बामलिया के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें