22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढाई करोड़ की योजनाएं पारित

मार्केट कांप्लेक्स व विवाह मंडप बनेगा सड़क की गुणवत्ता की जांच कार्यपालक अभियंता को करने का निर्देश सिमडेगा 3 जिला परिषद कार्यालय के सभागार में जिला परिषद बोर्ड की बैठक बोर्ड की अध्यक्ष मेनोन एक्का की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ए दोडे मुख्य रूप से उपस्थित थे. […]

मार्केट कांप्लेक्स व विवाह मंडप बनेगा
सड़क की गुणवत्ता की जांच कार्यपालक अभियंता को करने का निर्देश
सिमडेगा 3 जिला परिषद कार्यालय के सभागार में जिला परिषद बोर्ड की बैठक बोर्ड की अध्यक्ष मेनोन एक्का की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ए दोडे मुख्य रूप से उपस्थित थे.
बैठक में 13वें वित्त आयोग मद में वर्ष 2014-15 के लिये वार्षिक योजना का अनुमोदन किया गया. लगभग ढाई करोड़ की कार्य योजना पारित की गयी. जिला परिषद के आय समृद्धि के लिये 25 लाख रुपये की लागत से मार्केट कांप्लेक्स बनाने व इतने ही लागत से विवाह मंडप बनाने का भी निर्णय लिया गया.
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिये प्रत्येक पंचायत को दस-दस लाख रुपये की योजना पारित की गयी.
कंप्यूटर सेल निर्माण के लिए प्राक्कलन का अनुमोदन किया गया. साथ ही कंप्यूटर ऑपरेटरों के चयन के लिए समिति का गठन किया गया. समिति में उप विकास आयुक्त, डीपीओ व डीपीएम को सदस्य बनाया गया. जिला परिषद सदस्य नील जस्टीन बेक ने मामला उठाते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र में जो सड़कें बनायी गयी हैं, वह सिर्फ देखने में खूबसूरत हैं. निर्माण के एक माह बाद ही जगह-जगह से पीच उखड़ने लगी है. विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि वह सड़क की गुणवत्ता की जांच करें. जिला परिषद के उपाध्यक्ष बिरसा मांझी ने जानकारी दी कि जिले में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 86 योजनाएं अपूर्ण हैं.
विभाग के कार्यपालक अभियंता को उक्त सड़कों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. यदि संवेदक द्वारा सड़कों को शीघ्र पूर्ण नहीं किया जाता है तो दोबारा टेंडर करायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें