9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीसीसी पथ निर्माण में अनियमितता का आरोप लगा बंद कराया काम

पीसीसी पथ निर्माण में अनियमितता का आरोप लगा बंद कराया काम

सिमडेगा. ठेठईटांगर प्रखंड की कोरोमिया पंचायत के बलसेरा गांव में एनआरपी विभाग द्वारा लगभग 24 लाख से बनने वाले पीसीसी पथ की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने सवाल उठाये हैं. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया है. सूचना मिलने पर पंचायत के पूर्व उप मुखिया सह समाजसेवी दीपक लकड़ा के नेतृत्व में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य का जायजा लिया. ग्रामीणों ने पीसीसी पथ निर्माण में गंभीर अनियमितता का आरोप लगाते हुए काम बंद करा दिया. ग्रामीणों का कहना है कि कार्य में घटिया किस्म का सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है. साथ ही मसाले में बालू की मात्रा अधिक है, जिससे सड़क कमजोर बन रही है. दीपक लकड़ा ने कहा कि जनहित से जुड़े विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बताया कि इस मामले की लिखित शिकायत उपायुक्त से की जायेगी. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि निर्माण कार्य की जांच कर दोषी संवेदक पर कार्रवाई की जाये, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो.

हाथी ने पांच किसानों की फसलों को रौंदा

बानो. प्रखंड की बेड़ाइरगी पंचायत अंतर्गत सुमिनबेड़ा गांव में बीती रात एक हाथी घुस आया और पांच किसानों के खेतों में लगी फसलों को रौंद कर नष्ट कर दिया. घटना की जानकारी देते हुए ग्रामसभा अध्यक्ष सनातन गुड़िया ने बताया कि हाथी ने गांव के किसान अगस्टिन टोपनो, एलेक्शियस टोपनो, जसिंता कंडुलना, संजय टोपनो व सुषमा कंडुलना की फसलों को नुकसान पहुंचाया है. इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है. ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भय का माहौल है. ग्रामसभा अध्यक्ष ने वन विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel