12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरेलू सामग्री निर्माण कर स्वालंबी बने : रंजन चंद्रा

15 दिवसीय घरेलू निर्माण प्रशिक्षण शिविर संपन्न फोटो फाइल:22एसआइएम:13-प्रशिक्षणार्थी को प्रमाण पत्र देते अतिथि.प्रतिनिधिसिमडेगा. बाजारटोली स्थित सामुदायिक भवन में स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में आयोजित 15 दिवसीय घरेलू सामग्री निर्माण प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि बैंक ऑफ इंडिया के सहायक एलडीएम रंजन चंद्रा उपस्थित थे. प्रशिक्षण में विभिन्न […]

15 दिवसीय घरेलू निर्माण प्रशिक्षण शिविर संपन्न फोटो फाइल:22एसआइएम:13-प्रशिक्षणार्थी को प्रमाण पत्र देते अतिथि.प्रतिनिधिसिमडेगा. बाजारटोली स्थित सामुदायिक भवन में स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में आयोजित 15 दिवसीय घरेलू सामग्री निर्माण प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि बैंक ऑफ इंडिया के सहायक एलडीएम रंजन चंद्रा उपस्थित थे. प्रशिक्षण में विभिन्न प्रखंडों के लगभग 30 महिलाओं ने भाग लिया. सभी प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. मौके पर उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए सहायक एलडीएम रंजन चंद्रा ने कहा कि घरेलू सामग्री निर्माण कर महिलाएं स्वावलंबी बन सकती हैं. महिलाएं घरेलू काम के साथ-साथ घरेलू सामग्री निर्माण कार्य से भी आसानी से जुड़ कर आय अर्जित कर सकती हैं. कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिये सरकार द्वारा कई योजनाएं चलायी जा रही हैं, जिसका लाभ महिलाओं को उठाना चाहिए. व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिये बैंक द्वारा भी सहायता प्रदान की जाती है. व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिये हरसंभव सहायता दी जायेगी. कार्यक्रम का संचालन संस्था के फैकल्टी सामुएल मुंडू ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से रूही डंुगडंुग, बिनकस लकड़ा, राकेश केरकेट्टा, जेवियर कुजूर आदि उपस्थित थे. प्रशिक्षण पासकल डंुगडंुग ने दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें