22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ::17:::: आठ माह से नहीं मिली पेंशन

कार्यालय का चक्कर लगा रहीं हैं वृद्ध महिलाएंभूखे-प्यासे लगाती रहती है पोस्ट ऑफिस का चक्करफोटो फाइल:13एसआइएम:18-पेंशन के इंतजार में वृद्ध महिलाएं.प्रतिनिधिसिमडेगा. बीरू पंचायत के जपकाकोना, कुम्हारबांध, हरीनधारा आदि गांव के वृद्धाओं को पिछले आठ माह से वृद्धा पेंशन व विधवा पेंशन का भुगतान नहीं किया गया है. इससे बुजुर्ग पेंशनधारियों को काफी परेशानी का सामना […]

कार्यालय का चक्कर लगा रहीं हैं वृद्ध महिलाएंभूखे-प्यासे लगाती रहती है पोस्ट ऑफिस का चक्करफोटो फाइल:13एसआइएम:18-पेंशन के इंतजार में वृद्ध महिलाएं.प्रतिनिधिसिमडेगा. बीरू पंचायत के जपकाकोना, कुम्हारबांध, हरीनधारा आदि गांव के वृद्धाओं को पिछले आठ माह से वृद्धा पेंशन व विधवा पेंशन का भुगतान नहीं किया गया है. इससे बुजुर्ग पेंशनधारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बुजुर्ग पेंशनधारी पोस्ट ऑफिस का चक्कर काट-काट कर थक चुके हैं. किंतु उन्हें भुगतान नहीं किया जा रहा है. परिणाम स्वरूप पेंशनधारी भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं. पेंशनधारियों का कहना है कि चार माह पूर्व ही पोस्ट ऑफिस में पैसा आ चुका है. किंतु पोस्ट मास्टर की लापरवाही के कारण पेंशनधारियों को भुगतान नहीं हो पा रहा है. इस संबंध में जपकाकोना निवासी 80 वर्षीय बुधनी देवी जो शरीर से काफी कमजोर हो चुकी हैं, कहती हैं कि वह दस किलोमीटर पैदल चल कर पोस्ट ऑफिस आती हैं, किंतु भुगतान नहीं होता है. बुधनी देवी ने बताया कि वह आज सुबह सात बजे अपने घर से पैदल निकली थी. किसी प्रकार दिन के 12 बजे पोस्ट ऑफिस पहंुची. किंतु पोस्ट ऑफिस में पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद नहीं थे. परिणाम स्वरूप उसे बैरंग वापस लौटना पड़ा. बुधनी देवी इतनी लाचार थी कि वह चल नहीं पा रही थी. वह भूखी थीं तथा ग्रामीणों से पैसे मांग कर कुछ खाने की व्यवस्था कर रही थी. ग्रामीणों ने उसका मदद भी किया तब जा कर वह किसी प्रकार घर लौटी. पोस्ट मास्टर से बात करेंगे: मुखियाइस संबंध में बीरू पंचायत के मुखिया गंगाधर लोहरा ने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि पोस्ट ऑफिस में पैसा आ गया है. किंतु पोस्ट मास्टर द्वारा क्यों भुगतान नहीं किया जा रहा है इस संबंध में पोस्ट मास्टर से बात करेंगे तथा पेंशन की राशि शीघ्र भुगतान कराने का प्रयास करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें