निवर्तमान एसपी असीम विक्रांत मिंज को दी गयी विदाईफोटो फाइल:24एसआइएम:7-निवर्तमान एसपी को उपहार देते नव पदस्थापित एसपी.प्रतिनिधिसिमडेगा. स्थानीय नगर भवन में पुलिस विभाग द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर निवर्तमान एसपी असीम विक्रांत मिंज को विदाई दी गयी. वहीं नव पदस्थापित एसपी राजीव रंजन सिंह का स्वागत किया गया. कार्यक्रम के दौरान निवर्तमान एसपी श्री मिंज को माला पहना कर स्वागत किया गया तथा उपहार देकर स्वागत किया गया. नव पदस्थापित एसपी राजीव रंजन सिंह का स्वागत माला पहना कर किया. एसपी असीम विक्रांत मिंज ने कहा कि एक साल चार माह के इस छोटे से कार्यकाल में उन्होंने विभागीय पदाधिकारियों व कर्मचारियों सहित मीडिया का काफी सहयोग मिला. साथ ही जनता का भी सहयोग प्राप्त हुआ. उन्हांेने कहा कि स्थानांतरण पदस्थापन तो सरकार का नियम है. इसके तहत हर सरकारी कर्मी को एक जगह से दूसरे जगह जाना है. किंतु जहां व्यक्ति कुछ दिनों तक रह जाता है तो यादें भी उनके साथ रह जाती हैं. इस जिले को भी वह कभी नहीं भूल सकते हैं. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि वह जहां भी रहें, अपने कर्तव्यों का निर्वहन अच्छी तरह करें. नव पदस्थापित एसपी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि जिले के सभी थाने को चुस्त-दुरूस्त बनाना हमारी प्राथमिकता होगी. थाना में कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत लेकर जाता है तो उसे सम्मान मिले यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाना में शिकायतकर्ताओं के लिये पेयजल एवं बैठने की व्यवस्था की जायेगी. साथ ही सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि जनता के साथ मधुर संंबंध रखें. इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश केके झा, डीसी दीप्रवा लकड़ा, डीडीसी ए दोड्डे के अलावा अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी उपस्थित थे.
लेटेस्ट वीडियो
विभाग एवं मीडिया का काफी सहयोग मिला: एसपी
निवर्तमान एसपी असीम विक्रांत मिंज को दी गयी विदाईफोटो फाइल:24एसआइएम:7-निवर्तमान एसपी को उपहार देते नव पदस्थापित एसपी.प्रतिनिधिसिमडेगा. स्थानीय नगर भवन में पुलिस विभाग द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर निवर्तमान एसपी असीम विक्रांत मिंज को विदाई दी गयी. वहीं नव पदस्थापित एसपी राजीव रंजन सिंह का स्वागत किया गया. कार्यक्रम के […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
