सिमडेगा : स्थानीय अलबर्ट एक्का स्टेडियम में विद्यालय रेसोइया-संयोजिका संघ की बैठक मायावती देवी की अध्यक्षता में हुई. इसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी.
बैठक में पांच सदस्यीय संकुल स्तरीय समिति का गठन करने, प्रखंड समिति का पुनर्गठन करने तथा बचे हुए प्रखंडों में समिति गठन करने का निर्णय लिया गया.बैठक में जिला सम्मेलन के आयोजन पर भी विचार विमर्श किया गया.सदस्यता अभियान चला कर सभी रसोइया-संयोजिका को संघ से जोड़ने का निर्णय लिया गया.
बैठक का संचालन जिला सचिव संध्या देवी व मंजु तिर्की ने संयुक्त रूप से किया. बैठक में जोसफिना खाखा, संध्या बा,सलोमी तोपनो, पुष्पा किड़ो, प्रिशिला किड़ो, सुनीता डुंगडुंग के अलावा अन्य रसोइया-संयोजिका उपस्थित थीं.