– दो दिनों में 75 मिमी हुई बारिश, नदी नाले भरे, सड़कों पर बह रहा पानी
सिमडेगा : जिले में दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सोमवार से ही बारिश हो रही है जो मंगलवार समाचार लिखे जाने तक जारी था. कृषि विभाग के मुताबिक दो दिनों में लगभग 75 मिमी बारिश हुई. लगातार हो रही बारिश से लोगों को घरों से निकलना दूभर हो गया है.
लोग घरों में ही सिमटे रहे. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. सड़कों पर वाहनों का आवागमन भी कम रहा. मार्केट में भी कम भीड़ दिखी. बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया. नदी नाले भी भर गये. खेतों में भी पानी भर गया. मार्केट कांप्लेक्स सहित अन्य गली मुहल्लों में सड़कों पर ही पानी बहता रहा. नाली भी जाम हो गये. इससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हुई. कई जगहों पर कचड़े का अंबार भी लग गया.
किसानों के चेहरों पर चमक : लगातार हो रही बारिश से जहां एक ओर जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया, वहीं दूसरी ओर किसानों के चेहरे पर चमक देखी गयी. रोपनी कार्य में तेजी आ गयी है. सुबह से ही किसान रोपनी कार्य में लग गये हैं. चारों ओर धान रोपनी करते हुए लोगों को देखा गया. किसानों का कहना है कि कुछ दिन पूर्व पानी की कमी के कारण रोपनी नहीं हो पायी थी. किंतु संतोष जनक वर्षा होने के बाद रोपनी कार्य में तेजी आ गयी है.
छाता व बरसाती की बिक्री बढ़ी : लगातार हो रही बारिश के कारण छात्र एवं बरसाती की बिक्री में वृद्धि हो गयी है. दुकानदारों के अनुसार पिछले दो दिनों से छात्र व बरसाती की बिक्री में तेजी आयी है. दूसरी ओर प्लास्टिक से बने छोपी की भी बिक्री बढ़ी है. छोपी पहन कर धान रोपनी का कार्य किया जाता है.