सिमडेगा : नये मोटर अधिनियम के विरुद्ध झारखंड विकास मोर्चा द्वारा विरोध-प्रदर्शन 11 सितंबर को किया जायेगा. कार्यक्रम के तहत जयप्रकाश नारायण उद्यान के निकट सभी कार्यकर्ता जमा होंगे.
यहां से जुलूस निकाला जायेगा. जुलूस में शामिल कार्यकर्ता कचहरी रोड होते हुए नीचे बाजार तक जायेंगे. यहां से पुन: जयप्रकाश नारायण उद्यान पहुंचेंगे. पार्टी के जिलाध्यक्ष तुलसी साहू ने कहा है कि जिन्हें भी यह लगता है कि यातायात के नियम के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है, वैसे लोग प्रदर्शन में झारखंड विकास मोर्चा का साथ दे सकते हैं.