13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योग दिवस में सरकारी कर्मी व आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करें

तैयारी को लेकर समाहरणालय में हुई बैठक सिमडेगा : समाहरणालय में उपायुक्त विप्रा भाल की अध्यक्षता में 21 जून को आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपायुक्त ने योग दिवस कार्यक्रम में अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ आम लोगों की भी अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित […]

तैयारी को लेकर समाहरणालय में हुई बैठक

सिमडेगा : समाहरणालय में उपायुक्त विप्रा भाल की अध्यक्षता में 21 जून को आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपायुक्त ने योग दिवस कार्यक्रम में अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ आम लोगों की भी अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि योग दिवस कार्यक्रम भव्य ढंग से आयोजित किया जायेगा. योगाभ्यास कार्यक्रम जिला व प्रखंड स्तर पर भी आयोजित की जायेगी. कार्यक्रमों में सभी प्रशासनिक, अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारी समेत आमजन भाग लेंगे. योगाभ्यास कार्यक्रम में पंचायत व प्रखंड समिति प्रतिनिधि, पुलिस, खेल व शिक्षा से कर्मचारी, खेल प्रशिक्षक, खिलाड़ी, पंतजलि योग समिति, योगा सदस्य, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे.
उपायुक्त विप्रा भाल ने बताया कि कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स के सदस्य भी शामिल होंगे. इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित विभागों को उनसे संबंधित जिम्मेदारियां सौंपी. डीडीसी अनन्य मित्तल ने अधिकारियों को योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के लिए स्थल चयनित करने का निर्देश दिया. स्थल की साफ-सफाई कराने पर जोर दिया गया. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का फ्लैक्स, होर्डिंग के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराने की बात कही गयी.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रांची में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. जिसका प्रसारण एलइडी के माध्यम से लोगों को दिखाया जायेगा. सभी संबंधित पदाधिकारी माइक्रोप्लानिंग के साथ कार्यक्रम की तैयारियों पर अभी से लग जायें. जिला, प्रखंड, पंचायत स्तर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. बैठक में अधिकारियों के अलावा चैंबर ऑफ कामर्स, योग समिति के सदस्यों के अलावे अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें