सिमडेगा : समाहरणालय में सोमवार को उपायुक्त जनता ने दरबार लगाया और लोगों की समस्याएं सुनीं. इसी क्रम में नगर परिषद क्षेत्र के कोढ़ी चौक एवं सायंपुर की महिला समूहों ने उपायुक्त विप्रा भाल को आवेदन सौंपा. महिलाओं ने कोढ़ी चौक एवं सायंपुर में शराब की बिक्री बंद कराने की गुहार लगायी. महिलाओं ने कहा कि शराब चुलाई व बिक्री से गांव का माहौल खराब हो रहा है.
उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी व उत्पाद अधीक्षक को छापामारी अभियान चला कर शराब का अवैध कारोबार बंद कराने का निर्देश दिया. बोलबा प्रखंड के खंडा निशान मालसाड़ा के घुरन सिंह ने जमीन का मुआवजा मांगा. इसी तरह तामड़ा निवासी बुधेश्वर उरांव ने आंधी से क्षतिग्रस्त हुए घर की मरम्मत के लिए मुआवजा की मांग की. इसके अलावा कई और लोगों ने अपनी समस्या से उपायुक्त को अवगत कराया.
इधर, प्रखंड स्तर पर बीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में आये फरियादियों की समस्याओं को उपायुक्त ने काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जाना. साथ ही संबंधित बीडीओ को समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, प्रधानमंत्री श्रमधन योजना आदि सरकार की महत्वकांक्षी योजना के बारे में जानकारी भी दी. जनता दरबार में नजारत उपसमाहर्ता, सहायक जनसंपर्क पदाधकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे.