रविकांत साहू, सिमडेगा
एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय के सभाकक्ष में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा चयनित 190 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक-शिक्षिकाओं को पदस्थापन के साथ नियुक्ति पत्र उपायुक्त विप्रा भाल द्वारा प्रदान गया. उन्होंने सभी नवनियुक्त शिक्षक, शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को गुणवतापूर्ण शिक्षा दें. जिला में शिक्षा के स्तर को उपर उठाने का कार्य करें.
उपायुक्त ने कहा कि जिला आकांक्षी जिला के श्रेणी में आता है. शिक्षा के क्षेत्र में आकांक्षी जिला से बाहर लाने की दिशा में अहम योगदान दें. पदस्थापित शिक्षक शिक्षिकाएं विद्यालयों में नियमित और समय से पहुंचे. मौके पर उपायुक्त ने सभी नव नियुक्त शिक्षक, शिक्षिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में ईमानदारी पूर्वक कार्य करने की शपथ भी दिलायी.
इस विषयों के लिए नियुक्त किये गये शिक्षक
जीव विज्ञान में 12, गणित/भौतिकी में 12, कॉमर्स में 14, भूगोल में 16, अर्थशास्त्र में 21, संस्कृत में 27, हिंदी में 33, अंग्रेजी में 30, खड़िया 01, मुंडारी में 6, नागपुरी में 01 तथा शरीरिक शिक्षा में 18 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, एसएस प्लस टू के प्राचार्य, एपीओ, नवनियुक्त शिक्षक, शिक्षिकाओं के अलावे अन्य उपस्थित थे.