28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदू धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करें

सिमडेगा : बोलबा प्रखंड के तलमंगा गांव में विराट हिंदू धर्म सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमारेखाधाम के महंत उमाकांत जी महाराज ने कहा कि हिंदू धर्म सिर्फ धर्म ही नहीं, बल्कि एक जीवन पद्धति है. यह धर्म संसार का प्राचीनतम धर्म है. साथ ही वैदिक सनातन धर्म है. इसे एक […]

सिमडेगा : बोलबा प्रखंड के तलमंगा गांव में विराट हिंदू धर्म सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमारेखाधाम के महंत उमाकांत जी महाराज ने कहा कि हिंदू धर्म सिर्फ धर्म ही नहीं, बल्कि एक जीवन पद्धति है. यह धर्म संसार का प्राचीनतम धर्म है. साथ ही वैदिक सनातन धर्म है. इसे एक प्राकृतिक एवं वैज्ञानिक धर्म भी माना जाता है. हमारे पूर्वजों द्वारा मिली धरोहर पर प्रहार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमें जागरूक रह कर धर्म के प्रति दूसरों को भी जागरूक करना होगा.

विशिष्ट अतिथि विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव ने कहा कि हिंदू संस्कृति अनेकता में एकता को चरितार्थ करते हुए सभी को एकसूत्र में बांधने का काम करती है. हमें जात-पात और छुआछूत से ऊपर उठ कर एकजुट होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सभी के दुख-सुख का भागीदार बनें. हमें भगवान श्रीराम के संघर्षपूर्ण जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए.

मठ मंदिर प्रमुख भुवनेश्वर सेनापति ने कहा कि जब-जब हिंदू घटा है, तब तब देश बंटा है. जिसका उदाहरण अफगानिस्तान, पाकिस्तान व बांग्लादेश है. यहां पर हिंदू संस्कृति कम हुई, परिणाम स्वरूप यह देश हम से अलग हो गये. उन्होंने कहा कि हमें संगठित होकर धर्मांतरण पर रोक लगाने की जरूरत है. एकल अभियान संभाग प्रमुख जीतवाहन बड़ाइक ने कहा कि बच्चों को संस्कारित शिक्षा दें. समाज शिक्षित होगा, तभी हमारी संस्कृति भी बचेगी.
कार्यक्रम के दौरान भजन भी प्रस्तुत किये गये. स्वागत भाषण विहित पंचायत अध्यक्ष रंथु मोदी ने किया. कार्यक्रम का संचालन राम प्रसाद ने किया. कार्यक्रम में कमल कुमार, रोहित सिंह, केसरी सिंह, बालगोविंद दास, सुरेश मोदी, सतीश शर्मा, देव कुमार सिंह, रूपलाल सिंह, फिरमोहन बड़ाइक, जहुरन सिंह, खोमा नायक, संजीत बड़ाइक, युद्धिष्ठिर सिंह, संतु सिंह, अजीत लोहरा, कुंती देवी, कलावती देवी, हेमंती देवी, इंदिरा देवी, अनिमा देवी, सुलोचनी देवी, पिंकी कुमारी व ममता कुमारी के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें