सिमडेगा : पाकरटांड़ थाना क्षेत्र के काटासारू गांव में चार दिन पूर्व 11 साल की एक बच्ची को पत्थर से मार कर घायल कर दिया गया. गुरुवार की रात बच्ची की इलाज के क्रम में मौत हो गयी.
इस संबंध गांव के ही मनोज नागेसिया के विरुद्ध पाकरटांड़ थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिकी के मुताबिक, काटासारू निवासी सखी महली की 11 वर्षीया पुत्री नोमिता कुमारी को गांव के ही युवक मनोज नागेसिया ने पत्थर से मार कर घायल कर दिया.
सदर अस्पताल से चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया. इसके बाद उसे बीरू स्थित शांति भवन मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया था, जहां उसकी मौत हो गयी. आरोपी फरार है.