शहरी क्षेत्र में दो जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
सिमडेगा : शहरी क्षेत्र के दो स्थलों पर परिवहन विभाग द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. नियंत्रण कक्ष के पास मुख्य पथ पर बिना हेलमेट के दो पहिया चालकों को पकड़ा गया. वाहन को नियंत्रण कक्ष परिसर में रखा गया.
यहां पर परिवहन विभाग आइटी मैनेजर ब्रजेश कुमार व पुलिस के जवानों ने सभी वाहन चालकों को हेलमेट नहीं रहने पर गांधीगिरी दिखाते हुए गुलाब फूल भेंट किया. श्री कुमार ने सभी दो पहिया वाहन चालकों से आग्रह किया कि वे लोग वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें. इससे उनकी ही सुरक्षा होगी. इसी प्रकार एसडीओ कार्यालय के निकट मुख्य पथ पर दो पहिया वाहनों की जांच की गयी. जांच के बाद वाहनों को एसडीओ कार्यालय परिसर में जमा किया गया.
यहां पर एसडीओ सह परिवहन पदाधिकारी जगबंधु महथा ने दो पहिया वाहन चालकों से आग्रह किया कि वे लोग अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट जरूर पहनें. यहां पर भी बिना हेलमेट के वाहन चालकों को गुलाब फूल भेंट किया गया. मौके पर एसडीओ सह परिवहन पदाधिकारी जगबंधु महथा के अलावा परिवहन विभाग के आइटी मैनेजर ब्रजेश कुमार, नीतीश कुमार, अमरजीत कुमार के अलावा पुलिस बल के जवान भी उपस्थित थे.