सिमडेगा : केरल से जूनियर नेशनल हॉकी प्रतियोगिता में चैंपियन बन कर लौटी झारखंड टीम में शामिल सिमडेगा के खिलाड़ियों का गुरुवार को स्वागत किया गया. फाइनल मैच में झारखंड टीम ने हरियाणा को पराजित कर लगातार दूसरी वर्ष चैंपियन बनी. 18 सदस्यीय टीम में सिमडेगा के 11 खिलाड़ी शामिल थे. इनमें रेशमा सोरेंग, रोपनी कुमारी, दीप्ति कुल्लू, सुषमा कुमारी, प्रिया डुंगडुंग, रूमाना खातून, शम्मी बड़ा, ब्यूटी डुंगडुंग, रजनी केरकेट्टा, अनीषा डुंगडुंग एवं टिपति टोप्पो शामिल हैं. गुरुवार को सिमडेगा आगमन पर बस स्टैंड में खिलाड़ियों को फूल का माला पहना कर स्वागत किया.
BREAKING NEWS
चैंपियन बन कर लौटी खिलाड़ियों का स्वागत
सिमडेगा : केरल से जूनियर नेशनल हॉकी प्रतियोगिता में चैंपियन बन कर लौटी झारखंड टीम में शामिल सिमडेगा के खिलाड़ियों का गुरुवार को स्वागत किया गया. फाइनल मैच में झारखंड टीम ने हरियाणा को पराजित कर लगातार दूसरी वर्ष चैंपियन बनी. 18 सदस्यीय टीम में सिमडेगा के 11 खिलाड़ी शामिल थे. इनमें रेशमा सोरेंग, रोपनी […]
इस मौके पर हॉकी सिमडेगा के महासचिव मनोज कोनबेगी, उपाध्यक्ष ओपी अग्रवाल, संयुक्त सचिव कमलेश्वर मांझी, कोच प्रतिमा बरवा, फुटबॉल कोच बीणा केरकेट्टा, संतोष बेसरा, अनुज बेसरा, ब्यूटी डुंगडुंग के पिता अंब्रोस डुंगडुंग, आवासीय हॉकी सेंटर सिमडेगा तथा गोंडवाना लॉज सिमडेगा की हॉकी खिलाड़ी उपस्थित थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement