17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा : प्राण प्रतिष्ठा व भंडारा के साथ चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान संपन्न

रविकांत साहू, सिमडेगा न्यू पुलिस लाइन परिसर में नव निर्मित शिव मंदिर का चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सोमवार को भंडारा के साथ संपन्न हो गया. कार्यक्रम के अंतिम दिन बेदी पूजन के बाद सभी देवताओं का प्राण प्रतिष्ठा किया गया. हवन, पूजन पुर्णाहुति के बाद भंडारा का आयोजन किया गया. भंडारा में काफी संख्या […]

रविकांत साहू, सिमडेगा

न्यू पुलिस लाइन परिसर में नव निर्मित शिव मंदिर का चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सोमवार को भंडारा के साथ संपन्न हो गया. कार्यक्रम के अंतिम दिन बेदी पूजन के बाद सभी देवताओं का प्राण प्रतिष्ठा किया गया. हवन, पूजन पुर्णाहुति के बाद भंडारा का आयोजन किया गया. भंडारा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर महाप्रसाद ग्रहण किया तथा पूजा अर्चना भी की.

काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन भी किये. इससे पूर्व संध्या पर रविवार को सभी देवी देवताओं को नगर भ्रमण कराया गया. नगर भ्रमण की शुरुआत महावीर चौक से की गयी. नगर भ्रमण में शामिल श्रद्धालु मुख्य पथ, झूलन सिंह चौक, कचहरी रोड, प्रिंस चौक होते हुए रक्षित कार्यालय पहुंचे. नगर भ्रमण में शामिल श्रद्धालु भगवान के जयकारे लगा रहे थे.

चार दिवसीय इस कार्यक्रम की शुरुआत 18 जनवरी को कलश यात्रा के साथ की गयी थी. इसके बाद से ही लगातार चार दिनों तक पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, बेदी पूजन, जाप, अष्टप्रहरी संकीर्तन, प्रधान आरती, प्रसाद वितरण आदि कार्यक्रम होते रहे. चार दिवसीय इस धार्मिक अनुष्ठान में पुरोहित की भूमिका रमाकांत त्रिपाठी एवं यजमान की भूमिका धर्मवीर चौबे, कुंज बिहारी पांडेय ने निभायी.

चार दिवसीय इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपक कुमार, अरविंद कुमार, अखिलेश तिवारी, सत्येंद्र कुमार सिंह, वीरेंद्र, अनिरुद्ध सिंह, रामाशीष विश्वकर्मा, बसंत सिंह सहित समस्त परिवार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. कार्यक्रम के अंतिम दिन रामरेखाधाम के महंत उमाकांत जी महाराज, एसपी संजीव कुमार, एसडीपीओ अमित कुमार सिंह, पूर्व पुलिस इंस्पेक्टर सरोज कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें