27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटन स्थलों पर उमड़ी सैलानियों की भीड़, लोगों ने जम कर की मौज-मस्ती

सिमडेगा : नववर्ष का जश्न लोगों ने धूम धड़ाके के साथ मनाया. विभिन्न पर्यटन स्थल पर सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोेगों ने जम कर मौज-मस्ती की. फिल्मी एवं नागपुरी गीतों पर लोग थिरकते नजर आये. लोगों ने दोस्तों एवं परिवार के साथ पिकनिक मनाया तथा नववर्ष का आनंद उठाया. विभिन्न पिकनिक स्थल पर पहुंचे […]

सिमडेगा : नववर्ष का जश्न लोगों ने धूम धड़ाके के साथ मनाया. विभिन्न पर्यटन स्थल पर सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोेगों ने जम कर मौज-मस्ती की. फिल्मी एवं नागपुरी गीतों पर लोग थिरकते नजर आये. लोगों ने दोस्तों एवं परिवार के साथ पिकनिक मनाया तथा नववर्ष का आनंद उठाया. विभिन्न पिकनिक स्थल पर पहुंचे लोगों ने पकवान का लुत्फ उठाया.
केलाघाघ डैम, ठेठइटांगर के राजाडेरा, घुमरी, बोलबा के देव नदी, कोलेबिरा डैम, बुदाधार नदी के अलावा जिले के सभी पिकनिक स्पॉट पर सैलानियों की भीड़ लगी रही. लोग एक-दूसरे को हैप्पी न्यू इयर कहते नजर आये. जम कर धूम-धड़ाका किया.
विशेष रूप से शहरी क्षेत्र के केलाघाघ डैम, राजाडेरा व घुमरी में सैलानियों की अत्याधिक भीड़ उमड़ पड़ी. केलाघाघ डैम पर दिन भर मेला सा नजारा लगा रहा. शहरी क्षेत्र के अलावा दूर-दराज से भी लोग यहां पिकनिक मनाने एवं सैर सपाटे करने पहुंचे थे. पूरा डैम परिसर पिकनिक मनानेवाले छाये हुए थे. जगह-जगह पकवान पक रहे थे. साथ ही फिल्मी व नागपुरी गीतों से माहौल सुहाना हो रहा था.
सभी नववर्ष के जश्न में मग्न थे. देर शाम तक यहां जश्न मनाने का सिलसिला जारी रहा. लोग झूम रहे थे, नाच रहे थे तथा एक-दूसरे को नव वर्ष की बधाई भी दे रहे थे.
मेले सा था नजारा
केलाघाघ डैम परिसर में अत्याधिक भीड़ उमड़ी थी. यहां पर लोग सपरिवार सैर सपाटा करने एवं पिकनिक मनाने आये थे. यहां मेला सा नजारा था. ठेले वाले, खोमचे वाले,खिलौने वालों व बैलुन बेचनेवालों के समाना की जम कर बिक्री हुई. मेले में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जगह-जगह पर पुलिस के जवान तैनात थे.
बोटिंग नहीं होने पर लोग निराश
केलाघाघ डैम में इस बार बोटिंग का आनंद लोग नहीं उठा पाये. इससे लोगों में निराशा दिखी़ हर वर्ष लोग जम कर वोटिंग का आनंद उठाते थे. इस वर्ष किसी कारण से बोटिंग बंद कर दिया गया. विशेष रूप से बच्चे काफी निराश हुए.
शहरी क्षेत्र में पसरा रहा सन्नाटा
नववर्ष पर शहरी क्षेत्र में सन्नाटा पसरा रहा. अधिकांश लोग अपने दोस्तों एवं परिवार के साथ पिकनिक मनाने गये. परिणाम स्वरूप दुकानें बंद रही. ग्रामीण क्षेत्र से भी लोग शहर नहीं आये. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा तथा बस स्टैंड भी वीरान रही. सरकारी दफ्तर खुले रहे लेकिन लोगों की उपस्थित काफी कम रही. कई दवा दुकानें भी बंद पायी गयी.
खुब बिके मटन चिकन
नववर्ष को लेकर मटन व चिकन की बिक्री जम कर हुई. अहले सुबह मटन व चिकन की दुकानों पर लोगों की काफी भीड़ देखी गयी.खरीदारों का तांता लगा रहा.नववर्ष को लेकर मटन व चिकन के दाम में तेजी देखी गयी.मटन 450 रुपये तथा चिकन 130 रुपये किलो तक बिका.
गांवों के विकास का सपना हो रहा पूरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें