11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिमडेगा : 14 साल बाद कोलेबिरा में कांग्रेस का परचम लहराया

रविकांत/इलियास/तरुण, सिमडेगा : कोलेबिरा उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 14 साल बाद फिर से एक बार जीत का परचम लहराया है. कांग्रेस प्रत्याशी नमल विक्सल कोंगाड़ी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बसंत सोरेंग को 9658 मतों से पराजित कर दिया. जबकि राष्ट्रीय सेंगेल पार्टी के प्रत्याशी अनिल कंडूलना तीसरे तथा झारखंड पार्टी की प्रत्याशी पूर्व […]

रविकांत/इलियास/तरुण, सिमडेगा : कोलेबिरा उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 14 साल बाद फिर से एक बार जीत का परचम लहराया है. कांग्रेस प्रत्याशी नमल विक्सल कोंगाड़ी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बसंत सोरेंग को 9658 मतों से पराजित कर दिया. जबकि राष्ट्रीय सेंगेल पार्टी के प्रत्याशी अनिल कंडूलना तीसरे तथा झारखंड पार्टी की प्रत्याशी पूर्व विधायक एनोस एक्का की पत्नी मेनोन एक्का चौथे स्थान पर रहीं.

वहीं निर्दलीय प्रत्याशी बसंत डुंगडुंग अंतिम स्थान पर रहे. कांग्रेस प्रत्याशी नमन विक्सल कोंगाड़ी शुरू से ही बढ़त बनाये हुए थे जो अंतिम तक बरकरार रहा. वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भी दूसरे स्थान पर ही टिके रहे.कुल 118914 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कांग्रेस पार्टी की जीत होते ही कांग्रेसियों ने उन्हें फूल माला से लाद दिया तथा जम कर खुशियां मनायी.
शुरू से ही बढ़त बनाये रहे विक्सल कोंगाड़ी
मतगणना के प्रथम चक्र से ही कांग्रेस प्रत्याशी नमन विक्सल कोंगाड़ी बढ़त बनाये हुए थे. 20 चक्र में मतगणना हुई. किसी भी चक्र में किसी भी पार्टी से पीछे नहीं हुए. वहीं भाजपा प्रत्याशी बसंत सोरेंग भी दूसरे स्थान पर बने रहे.आंकड़े के मुताबिक प्रथम चक्र में कांग्रेस ने भाजपा से 221 मत, दूसरे चक्र में 813 मत, तीसरे चक्र में 33 मत, चौथे चक्र में 552, पांचवें चक्र में 1234, छठे चक्र में 1076, सातवें चक्र में 2049, आठवें चक्र में 4406, नौवां चक्र में 4447, 10वें चक्र में 3854, 11वें चक्र में 4106, 12वें चक्र में 4606, 13वें चक्र में 6724, 14वें चक्र में 6701, 15वें चक्र में 7953, 16वें चक्र में 8522, 17वें चक्र में 9911, 18वें चक्र में 10030, 19वें चक्र में 9623 तथा 20वें चक्र में 9658 मत की बढ़त लेते हुए जीत दर्ज की.
कड़ी सुरक्षा के बीच हुई मतगणना
सिमडेगा कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना हुई. सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ 94 बटालियन के जवानों को लगाया गया था.चप्पे-चप्पे पर सीआरपीएफ जवान तैनात थे. मतगणना के लिए 14 टेबल लगाये गये थे. प्रत्येक टेबल पर तीन मतगणना कर्मियों को लगाया गया था. साथ ही 20 कर्मियों को अतिरिक्त में रखा गया था. मतगणना केंद्र में सभी व्यवस्थाएं की गयी थी. प्रत्येक चक्र की जानकारी भी माइक के माध्यम से दी जा रही थी.
झारखंड पार्टी को मतदाताओं ने नकारा
पिछले तीन बार से कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतते आ रही झारखंड पार्टी को इस बार क्षेत्र के मतदाताओं ने पूरी तरह नकार दिया. झारखंड पार्टी को बुरी तरह हार का मुंह देखना पड़ा. झापा प्रत्याशी मनोन एक्का को मात्र 16445 मत मिले. पांच प्रत्याशियों में वह चौथे स्थान पर रहीं. उनके हार कारण पूर्व विधायक एनोस एक्का को जेल में रहना बताया जा रहा है. एनोस एक्का पिछले सात साल से जेल में बंद हैं. अनुमान लगाया जा रहा है जनता से दूर रहने के कारण ही जनता ने उन्हें नकार दिया.
डीसी-एसपी भी थे मौजूद
मतगणना केंद्र में उपायुक्त जटाशंकर चौधरी, एसपी संजीव कुमार सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.डीसी व एसपी कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे. यहां मुख्य रूप से डीडीसी अनन्य मित्तल, आरओ सह एसी अरविंद कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लौंग, एसडीपीओ अमित कुमार सिंह के अलावा अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
आरएसपी की दमदार उपस्थिति
पहली बार चुनाव में उतरी राष्ट्रीय सेंगेल पार्टी ने दमदार उपस्थिति दर्ज करायी है. राष्ट्रीय सेंगेल पार्टी के उम्मीदवार अनिल कंडूलना ने पिछले तीन बार से चुनाव जीतते आ रही झारखंड पार्टी की प्रत्याशी मेनोन एक्का को भी पीछे छोड़ दिया. अनिल कंडूलना को 23799 मत मिले. जबकि झापा प्रत्याशी मेनोन एक्का को मात्र 16445 मत प्राप्त हुए.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel