11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा : क्षेत्र के विकास के लिए सभी ने मांगा वोट

सिमडेगा : कोलेबिरा उप चुनाव को लेकर क्षेत्र में पार्टियों की गतिविधियां बढ़ गयी है. सभी पार्टी के कार्यकर्ता और प्रत्याशी प्रचार-प्रसार में जुट गये हैं. साथ ही जनसंपर्क अभियान भी चलाया जा रहा है.पूरे कोलेबिरा क्षेत्र में बाजे-गाजे की आवाज गूंज रही है.चुनाव कार्यालय के उद्घाटन का दौर जारी है.मतदाताओं को रिझाने का प्रयास […]

सिमडेगा : कोलेबिरा उप चुनाव को लेकर क्षेत्र में पार्टियों की गतिविधियां बढ़ गयी है. सभी पार्टी के कार्यकर्ता और प्रत्याशी प्रचार-प्रसार में जुट गये हैं. साथ ही जनसंपर्क अभियान भी चलाया जा रहा है.पूरे कोलेबिरा क्षेत्र में बाजे-गाजे की आवाज गूंज रही है.चुनाव कार्यालय के उद्घाटन का दौर जारी है.मतदाताओं को रिझाने का प्रयास जारी है.
कोलेबिरा उप चुनाव में पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस, भाजपा, झापा,राष्ट्रीय सेंगेल पार्टी व एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी अपना पूरा जोर लगा रहे हैं.कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र में आने वाले पांच प्रखंड कोलेबिरा, जलडेगा, बांसजोर, ठेठइटांगर व बोलबा में चुनावी माहौल बन चुका है. प्रदेश के बड़े-बड़े नेताओं का आना-जाना जारी है. विभिन्न पार्टियों के कई बड़े नेता क्षेत्र में कैंप किये हुए हैं.
भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगा वोट
ठेठइटांगर में भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी विनय लाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रचार-प्रसार किया. साथ ही जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से क्षेत्र के विकास के लिए पार्टी प्रत्याशी बसंत सोरेंग के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया. यहां पर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन प्रभारी विनय लाल ने किया. विनय लाल ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी गरीब का बेटा बसंत सोरेंग को भारी मतों से विजयी बनायें.
इस मौके पर मुखिया राजमनी देवी, मुखिया बंधु मांझी, दीपक पुरी आदि ने भी लोगों को संबोधित किया. इस मौके पर नरेंद्र बड़ाइक,कलु इंदवार,शिवराज बड़ाइक, रामचंद्र इंदवार,श्रवण सेनापति, दसरथ सिंह, रवींद्र प्रसाद,जगदम मांझी,मंजीत इंदवार, प्रदीप बड़ाइक,अनिल बड़ाइक,शिवनाथ मेहर, शैलेश कुमार आदि उपस्थित थे. इधर बांसजोर में भी भाजपा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर व लोकसभा प्रभारी विनय लाल ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर कृष्णा राय कोटवार,नवीन सिंह, तपेश्वर साहू,बुद्धेश्वर प्रधान, संजय सिंह, कपिलदेव सिंह, सुदर्शन सिंह आदि मौजूद थे.
कांग्रेस ही कर सकती है क्षेत्र का विकास
ठेठइटांगर प्रखंड के टापुडेगा में कांग्रेस पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया. कार्यालय का उद्घाटन कोलेबिरा विधानसभा प्रभारी नोमिता बा, जिला अध्यक्ष अनूप केसरी एवं महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा सीता एक्का ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर जिला अध्यक्ष अनूप केसरी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव प्रचार में पुरी ईमानदारी के साथ जुट जायें.
कांग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित है. क्षेत्र की जनता यह समझ चुकी है कि क्षेत्र का विकास कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है. मौके पर बॉबी भगत,हेमा मिंज,विमला जायसवाल, ज्योति लकड़ा, विनिता समद, बेली खेस आदि उपस्थित थे. इधर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महिला जिला अध्यक्ष सीमा सीता एक्का के नेतृत्व में ठेठइटांगर प्रखंड के कोदेंडेगा, जोराम, ताराबोगा, सलगापोस,बोलबा , समसेरा आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया.
इस क्रम में कांग्रेस प्रत्याशी नमन विक्सल कोंगाड़ी को भारी मतों से विजयी बनाने का आग्रह किया. इस मौके पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा सीता एक्का ने कहा कि कांग्रेस जाति धर्म से उपर उठ कर सभी के लिए काम करती है. क्षेत्र का विकास कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनायें ताकि क्षेत्र का विकास हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें